बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गूंगबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) को लेकर लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। इसके अलावा आलिया भट्ट की लव लाइफ (Alia Bhatt Love Life) भी काफी सुर्खियां बटोर रही है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी (Alia Bhatt And Ranbir Kapoor Marriage) की चर्चा जोरों-शोरों से चल रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों इसी साल अप्रैल में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, हालांकि अब तक दोनों परिवारों की ओर से इस शादी को लेकर कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं आया है।
क्या शादी कर चुके है आलिया-रणबीर
वहीं अब आलिया भट्ट का एक स्टेटमेंट कई सवाल खड़े कर रहा है। आलिया भट्ट अपने इस स्टेटमेंट में कुछ ऐसा कह गई है, जिसे सुन फैंस काफी शॉक्ड हो गए हैं। इस दौरान आलिया भट्ट ने कुबूल कर लिया है कि उन्होंने रणबीर कपूर से शादी कर ली है।
दरअसल आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के प्रमोशन में काफी बिजी है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान हाल ही में आलिया भट्ट अपने प्यार का इजहार करते हुए कुछ ऐसा कह गई हैं, जिसे सुनने के बाद सभी शॉक में है। इस दौरान आलिया भट्ट ने इशारो-इशारो में अपनी शादी की बात कबूल कर ली है।
यह पूरा मामला एक इंटरव्यू के दौरान का है। दरअसल हाल ही में आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म से रिलेटेड एक इंटरव्यू दे रही थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि- वह अपने दिमाग में रणबीर से शादी कर चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि- कई साल पहले रणबीर से अपने दिमाग में उन्होंने शादी कर ली है।
आलिया संग रिश्ते पर रणबीर का खुलासा
वहीं दूसरी ओर रणबीर कपूर ने हाल ही में दोनों की शादी को लेकर कहा था कि अगर कोरोना संक्रमण ना होता, तो आलिया से अब तक वह शादी कर चुके होते। उन्होंने कहा- मेरी गर्लफ्रेंड आलिया ओवरएचीवर है। वह गिटार, स्क्रीनप्ले, राइटिंग सारे कोर्स कर रही है। उसकी तुलना में मैं अंडर अचीवर हूं।
फैंस को हैं दोनों की शादी का इंतजार
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी हमेशा सुर्खियों में छाई रहती है। वही दोनों की जोड़ी को उनके फैंस भी काफी पसंद करते हैं। ऐसे में दोनों की शादी को लेकर आ रही खबरों से उनके फैंस काफी एक्साइटेड है, लेकिन शादी की तारीखों को लेकर अभी भी फैंस को इंतजार करना होगा।
बात आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के वर्क फ्रंट की करें तो बता दें इन दिनों आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के प्रमोशन में बिजी है, तो वहीं रणबीर कपूर अपने कई मूवी प्रोजेक्ट को लेकर शूट में बिजी हैं।