एक्टिंग ही नहीं बिजनेस की दुनिया में भी टॉप पर है Alia Bhatt, जाने कितने करोड़ों में है नेटवर्थ

Alia Bhatt Net Worth: आलिया भट्ट को बॉलीवुड इंडस्ट्री में 10 साल पूरे हो चुके हैं और इसी के साथ आज आलिया भट्ट भी 30 साल की हो गई है। अपने 10 साल के बॉलीवुड करियर में आलिया ने सिर्फ अभिनय की दुनिया में ही नाम नहीं कमाया, बल्कि आज वह एक कंप्लीट बिजनेसवुमन भी बन गई है। आलिया एक बेहतरीन प्रोफेशनल एक्ट्रेस तो है, बल्कि इसके साथ-साथ वह एक अच्छी बेटी, बहू, पत्नी, मां और भी कई नए किरदारों के साथ-साथ एक सुपरहिट बिजनेसमैन का किरदार भी निभा रही हैं और अपने इस बिज़नेस से आलिया भट्ट ने कुछ ही समय में करोड़ों की संपत्ति भी खड़ी कर ली है।

Alia Bhatt

सुपरहिट है आलिया भट्ट का फैशन ब्रांड

आलिया भट्ट का जन्म 15 मार्च 1993 को हुआ था। आलिया ने अपने करियर की शुरुआत स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म से की थी। आलिया एक प्रॉमिनेंट एक्ट्रेस है। इसके अलावा वह एक बेहतरीन बिजनेसमैन भी है। आलिया ने हाल ही में अपना एक खुद का बिजनेस वेंचर शुरू किया है। एक्ट्रेस ने अपने प्रेगनेंसी के दौरान Ed-a- Mamma नाम के फैशन लेबल को री-लॉन्च किया है। आलिया भट्ट ने इस बिजनेस की शुरुआत लॉकडाउन के दौरान अक्टूबर 2020 में की थी।

Alia Bhatt

बता दें कि यह एक किड्स वियर ब्रांड है, जिसमें आलिया ने मेटरनिटी आउटफिट को भी शामिल कर लिया है। आलिया के इस बिज़नेस की चर्चा इस समय पूरे देश में है, क्योंकि इसे आलिया ने सिर्फ 1600 आउटफिट ऑप्शन के साथ शुरू किया था और आज आलिया ने इसे एक करोड़ के आंकड़े तक पहुंचा दिया है। आलिया ने इसकी शुरुआत सिर्फ एक ऑनलाइन पोर्टल के तौर पर की थी, लेकिन अब आप इसे कई दूसरे सोर्सेस और पोर्टल पर भी आप देख सकते हैं। आलम यह है कि आज आलिया का यह ब्रांड स्टार से लेकर आम लोगों तक काफी पॉपुलर है।

Alia Bhatt

कई बजिनेस में किया आलिया ने इन्वेस्ट

आलिया भट्ट के इस बिज़नेस ब्रांड के अलावा भी उन्होंने कई दूसरे प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट कर रखा है। आलिया ने phool.co में भी अपना पैसा लगाया है। बता दे यह कंपनी उन वेस्ट मटेरियल को रिसाइकल करती है, जो फूल पत्तियां पानी में बहां दी जाती है। इसके अलावा आलिया ने कई ब्यूटी ब्रांड्स में भी अपने पैसे इन्वेस्ट किए हैं, जिसमें नायका और पर्सनल स्टाइलिंग प्लेटफार्म स्टाइल क्रैकर शामिल है। इन सभी कंपनियों के जरिए आलिया भट्ट काफी पैसा कमाती है।

whatsapp channel

google news

 
Alia Bhatt

अपने बिजनेस चॉइस को लेकर आलिया भट्ट का कहना है कि मैं मार्केटिंग और बिजनेस लाइन में एक्सपर्ट नहीं हूं, लेकिन मैं पहले लोगों को ऑब्जर्व करती हूं। उनसे सीखती हूं और फिर कहीं जाकर अपना पैसा इन्वेस्ट करती हूं। मैं कभी भी जल्दी मिलने वाले बेस्ट रिटर्न के बारे में नहीं सोचती हूं। मुझे पता है कि बिजनेस में रिस्क होता है, इसलिए मैं काफी सोच समझकर ही अपना पैसा इन्वेस्ट करती हूं।Alia Bhatt

आलिया भट्ट की नेटवर्थ

बॉलीवुड इंडस्ट्री में 10 साल पहले करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू करने वाली आलिया भट्ट आज 299 करोड रुपए की मालकिन है। फॉर्ब्स सेलिब्रिटी लिस्ट के मुताबिक साल 2017 में आलिया भट्ट में 39.88 करोड, साल 2018 में 58.83 करोड़ और साल 2019 में 59.21 करोड़ की कमाई की है। मोटे-मोटे तौर पर देखा जाए तो आलिया भट्ट की सालाना इनकम 60 करोड़ रुपए से ज्यादा है। मालूम हो कि आलिया भट्ट एक फिल्म के लिए 20 करोड़ों रुपए फीस लेती है।

Share on