बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड वेडिंग (Bollywood Most Awaited Wedding) को लेकर फाइनली अब फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी (Ranbir Singh And alia Bhatt Wedding) का इंतजार उनके फैंस लंबे समय से कर रहे हैं। ऐसे में कई बार दोनों की शादी की खबरें सुर्खियों में आई, लेकिन वक्त के साथ ही वह महज अफवाह साबित हुई। हालांकि ऐसे में अब सामने आई नई तारीख के मुताबिक रणबीर और आलिया अक्टूबर 2022 में शादी (Ranbir Alia Wedding Date) कर सकते हैं।
इसी साल शादी के बंधन में बंधेंगे रणबीर-आलिया
मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अप्रैल में शादी करने की खबरें भी सामने आई थी। इस दौरान आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के परिवार को कई बार एक साथ टाइम स्पेंड करते देखा जा चुका है। मालूम हो कि दोनों की शादी की तारीखे पहले भी कई बार आ चुकी है, हालांकि इस दौरान महामारी के चलते शादी को टाल दिया गया था। वहीं अक्टूबर 2022 में आई शादी की खबर को लेकर भी अब तक दोनों परिवारों की तरफ से कोई ऑफिशल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।
रिपोर्ट के मुताबिक आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के परिवार वाले ही तारीख का फैसला करेंगे। ऐसे में सामने आई नहीं तारीख को लेकर फैंस ऑफिशल स्टेटमेंट का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नई तारीख को लेकर कहा जा रहा है कि अक्टूबर महीने में दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
बात आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के वर्क फ्रंट की करें तो बता दे हाल ही में आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी रिलीज हुई है। इस फिल्म की सक्सेस ने पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म की सक्सेस के बाद आलिया भट्ट ने भी पार्टी कर सक्सेस को इंजॉय किया। वहीं रणबीर और आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज का भी फैंस इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को पहली बार ऑनस्क्रीन एक साथ काम करते देखा जाएगा।