मिर्जापुर (Mirzapur) वेब सीरीज फेम एक्टर अली फजल और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Ali Fazal and Richa Chadha) बीते 2 सालों से शादी की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन हर बार दोनों की शादी किसी न किसी वजह से टल ही जाती है। ऐसे में 2 साल के लंबे इंतजार के बाद अब फाइनली दोनों ने अपनी शादी (Ali Fazal and Richa Chadha Marriage) की डेट से लेकर वेन्यू तक सब कुछ फिक्स कर लिया है। बता दे अली फजल और ऋचा चड्ढा अगले महीने शादी के बंधन में बनने वाले हैं।
कब शादी कर रहे हैं अली फजल और ऋचा चड्ढा
अली फजल और ऋचा चड्ढा ने साल 2020 में शादी की प्लानिंग की थी। हालांकि उस दौरान लगे लॉकडाउन के चलते उनकी यह प्लानिंग फ्लॉप हो गई, जिसके बाद उन्होंने साल 2021 में शादी करने का प्लान की, लेकिन उस दौरान भी यह शादी टल गई। वही जब हालात सुधरे तो दोनों ने एक बार फिर मीडिया के कैमरों के सामने खुलासा किया कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे।
इस तारीख को शादी करेंगे अली-ऋचा
हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान ऋचा चड्ढा ने माना कि अब बहुत वक्त बीत चुका है। अब उन्हें जल्द ही शादी की प्लानिंग करनी होगी। वहीं अब दोनों की शादी की तारीख से लेकर उनके बाकी सभी फंक्शंस की डिटेल भी सामने आ गई है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि दोनों अगले महीने की 22 तारीख को सात फेरे लेने वाले है।
हालांकि बता दें कि ऋचा चड्ढा और अली फजल दोनों की ओर से शादी को लेकर कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों सितंबर में ही शादी करने वाले हैं, जिसके फंक्शंस मुंबई और दिल्ली में होंगे। यह शादी पंजाबी रीति-रिवाजों के साथ बड़ी धूमधाम से की जाएगी।
अली-ऋचा की प्रेम कहानी
बात अली फजल और ऋचा चड्ढा की प्रेम कहानी की करें तो बता दे दोनों फिल्म फुकरे के सेट पर मिले थे। इसी दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए और दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। काफी लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को मीडिया के कैमरों के सामने ऑफिशल नाम दिया। दोनों की ऑफिशल अनाउंसमेंट के बाद मिर्जापुर के गुड्डू भैया और फुकरे की भोली पंजाबन की शादी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।