अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का बुधवार की सुबह निधन हो गया है। वे काफी समय से बीमार थीं। बता दें कि अक्षय के पिता सेना में थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2000 में उनका कैंसर से निधन हो गया था।
पिता के गुजर जाने के बाद अक्षय ने उनके नाम से एक प्रोडक्शन हाउस खोला और पिता के नाम पर गरीबों की मदद के लिए एक शेल्टर हाउस- हरिओम कैंसर शेल्टर भी बनाया। जिसमें कैंसर पीड़ितों मरीजो इलाज किया जाता है।
माँ क्या काम करती थी ?
अक्षय की मां की बात करें तो वे भी फिल्म प्रोड्यूसर थीं। उन्होंने हॉलीडे, नाम शबाना और रुस्तम जैसी कई फिल्मो को प्रोड्यूस की थीं। अपनी माँ के बारे मे अक्षय कुमार लिखते हैं कि – वो मेरा अहम हिस्सा थीं।आज मैं एक असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं। मेरी मां श्रीमती अरुणा भाटिया आज सुबह शांतिपूर्वक इस दुनिया को छोड़कर दूसरी दुनिया में मेरे पिता से मिल गईं। मैं और मेरा परिवार तकलीफ के दौर से गुजर रहे हैं। ”
बहन अलका और बहनोई क्या करते है ?
अक्षय कुमार आज जिस मुकाम पर हैं, उसका श्रेय वे अपनी बहन अलका भाटिया को भी देते हैं, जो लाइमलाइट से दूर रहती हैं लेकिन वे अपने भाई अक्षय के बेहद करीब हैं। अलका एक हाउसवाइफ हैं और अपना ज्यादातर वक्त घर के कामों में बिताती हैं।
अक्षय की बहन अलका बेहद शांत स्वभाव की हैं और उन्हें लाइम लाइट मे रहना पसंद नहीं है। उनके पति सुरेंद्र उनसे लगभग 15 साल बड़े हैं। दरअसल अलका सुरेंद्र की दूसरी पत्नी हैं। अलका के पति सुरेंद्र ‘हाउस ऑफ हीरानंदानी’ के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। ‘हाउस ऑफ हीरानंदानी’ एक लीडिंग बिजनेस ग्रुप है, जो भारत में रियल एस्टेट और हाउसिंग सेक्टर मे काम करता है।
पत्नी ट्विंकल खन्ना क्या करती है
अक्षय कुमार बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना शादी से पहले फिल्मों अभिनेत्री थीं लेकिन अब वह एक बेहतरीन लेखिका हैं। कल मिसेज फनी बोन्स के नाम से वे अपनी रचना प्रकाशित करती हैं। वे अखबारों में व्यंगात्मक लेखों के साथ ही वो किताबें भी लिखती हैं। 17 जनवरी 2001 में अक्षय और टि्वंकल ने एक दूसरे से शादी की थी। उन्होने लव मैरिज किया था। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड के परफेक्ट कपल के रूप में जाने जाते हैं।
बेटा आरव और एक बेटी नितारा क्या करती है?
ट्विंकल और अक्षय कुमार को एक बेटा आरव और एक बेटी नितारा हैं। आरव का जन्म 15 सितंबर 2002 को हुआ था, उन्होंने मुंबई से स्कूली शिक्षा पूरी की। वो सिंगापुर के एक स्कूल से आगे की पढ़ाई कर रहे हैं। पढ़ाई के साथ-साथ वे कराटे में भी दिलचस्पी रखते है।
आरव के करियर के बारे पूछें जाने पर अक्षय कुमार ने एक बार कहा था कि ‘वो अपनी जिंदगी एन्जॉय कर रहा है, अभी उस पर किसी भी तरह का दबाव देना ठीक नहीं है। बच्चा तभी दबाव महसूस करता जब उसके माता-पिता उस पर डालते हैं। मैं ऐसा पिता नहीं बनना चाहता हूं।’
अक्षय की बेटी नितारा की बात करें तो वे अभी स्कूल जाती हैं। अक्षय और ट्विंकल अपने बच्चे आरव और नितारा को मीडिया से दूर रखते हैं। कभी कभी सोशल मीडिया पर ही दोनों बच्चों की तस्वीरें देखने को मिलती है। अक्षय जब भी घर पर होते हैं बच्चों के साथ खूब मस्ती करते हैं।
- NTA Exam Calendar 2024: UGC NET परीक्षा की नई तिथि का ऐलान, NTA 2024 एग्जाम कैलेंडर भी हुआ जारी; देखें - June 28, 2024
- सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, 2 लाख रुपए के कर्जमाफ़ी का किया ऐलान; जाने किसे मिलेगा फायदा - June 22, 2024
- ड्रैगन फ्रूट की खेती पर बिहार सरकार देगी 40 फीसदी सब्सिडी, इन 21 जिलों को मिलेगा इसका लाभ - June 18, 2024