Akshay kumar citizenship: बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर हुए एक्टर अक्षय कुमार की बीते दिनों फ़िल्म ‘रक्षाबंधन’ पर्दे पर रिलीज हुई। हालांकि ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नही दिखा पा रही है। रिलीज के दूसरे दिन ही फ़िल्म के बिजनेस में 30 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। वही अब फ़िल्म के खराब प्रदर्शन के बीच अक्षय कुमार का एक पुराना बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे वह ये कहते नजर आ रहे है कि अगर उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप होती रही, तो वह भारत छोड़कर कनाडा शिफ्ट हो जाएंगे।
हताश होकर कनाडा जाना चाहते थे अक्षय कुमार :-
यूं तो अक्सर अक्षय कुमार को कनाडा कुमार कहकर काफी ट्रोल किया जाता है। वही हाल ही में दिए गए अपने एक इंटरव्यू में अक्षय ने ये कहा था कि भारत में टैक्स देने के बाद भी उनके पास कनाडा की नागरिकता है। आपको बतादें कि 2019 में कनाडा की नागरिकता के लिए आवेदन करने और लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान छोड़ने के बाद अक्षय की काफी आलोचना की गई थी। तब उस दौरान उन्होंने ये कहा था कि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नही कर पा रही थी जिसके वजह से वह काफी हताश हो गए थे और कनाडा जाने के बारे में भी सोच रहे थे।
लोग कनाडा कुमार कहकर करते हैं ट्रोल :-
वैसे ये पहली बार नही है जब अक्षय ने अपनी नागरिकता के बारे में खुल कर बात की हो। इससे पहले भी वह करण जौहर के चैट शो ‘कॉफ़ी विद करण’ में इसपर खुल कर बात कर चुके हैं। शो के दौरान जब करण जौहर ने अक्षय से ये सवाल पूछा था कि क्या उन्हें ट्रोल होने पर फर्क पड़ता है? तो इसके जवाब में एक्टर ने कहा था, ‘मैं ज्यादा ऑनलाइन नही जाता हूँ। लोग हमेशा अधिक से अधिक कनाडा के बारे में लिखते हैं। जिसकी मुझे परवाह नहीं है।” इसके अलावा जब करण ने अक्षय से ये पूछा कि ट्रोल्स आपको कनाडा कुमार कहते हैं? तो खिलाड़ी कुमार ने इसके जवाब में कहा था, “हां, कनाडा कुमार, ठीक है, मुझे बुलाओ।”
दोस्त ने दिया था कनाडा जाने का सुझाव :-
इससे पहले अक्षय कुमार ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, “कुछ साल पहले मेरी फिल्में नहीं चल रही थीं। लगभग 14-15 फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। इसलिए मैंने सोचा था कि शायद मुझे कहीं और जाकर काम करना चाहिए।” इसी इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने ये खुलासा किया था कि उनका एक दोस्त था जो कनाडा में रहता था और उसी ने उन्हें वहां शिफ्ट होने का सुझाव दिया था। अक्षय ने बताया था, “बहुत सारे लोग काम के लिए वहां जाते हैं, लेकिन वे अभी भी भारतीय हैं। तो मैंने भी सोचा कि अगर नियति यहां मेरा साथ नहीं दे रही है तो मुझे इसके बारे में कुछ करना चाहिए। मैं वहां गया, नागरिकता के लिए आवेदन किया और मुझे वहां कि नागरिकता मिल गई।”
सफलता मिलने के बाद बदला कनाडा जाने का विचार :-
हालांकि वापिस से भारत में सफलता हासिल करने के बाद अक्षय कुमार ने कनाडा शिफ्ट होने का अपना विचार बदल दिया था। इस पर उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था, “मेरे पास पासपोर्ट है। पासपोर्ट क्या है? यह एक देश से दूसरे देश की जर्नी करने के लिए होता है। देखिए, मैं एक भारतीय हूं, मैं अपने सभी टैक्स का भुगतान करता हूं। मेरे पास वहां भी भुगतान करने का ऑप्शन है, लेकिन मैं अपने देश में ही भुगतान करता हूं। मैं अपने देश में काम करता हूं। बहुत से लोग बातें कहते हैं और उन्हें अनुमति दी जाती है। उनके लिए, मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि मैं एक भारतीय हूं और मैं हमेशा एक भारतीय रहूंगा।”
मालूम हो कि अक्षय कुमार की कनाडा की नागरिकता हमेशा देश के लोगों के बीच बहस का विषय बनी रहती है। हालांकि खिलाड़ी कुमार ने अपने फैन्स को ये आश्वासन दिया था कि उन्होंने भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन कर दिया है। 2019 में हुए एक इवेंट के दौरान अक्षय ने कहा था, “मैंने अब पासपोर्ट के लिए आवेदन कर दिया है। मैं एक भारतीय हूं और इससे मुझे दुख होता है कि मुझे हर बार यह साबित करने के लिए कहा जाता है।”
खराब प्रदर्शन के कारण कई शोज़ हुए कैंसिल :-
इसके अलावा बात करें अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘रक्षाबंधन’ की तो तकरीबन 70 करोड़ के बजट में बनी ये फ़िल्म ने अपने रिलीज के दूसरे दिन महज 6.4 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। वही पहले दिन की इसकी कमाई 8.2 करोड़ रुपए थी। ऐसे में अगर फ़िल्म के अबतक के कलेक्शन की बात की जाए तो 2 दिन में इस फ़िल्म ने इंडिया से केवल 14.6 करोड़ रुपए की ही कमाई की है। मालूम हो कि रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर इस फ़िल्म को 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। यूं तो रिलीज के दौरान फिल्म को तीन हजार स्क्रीन्स मिली थीं। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन के बाद इसके कई शोज कैंसिल किए जा चुके हैं।