अक्षय कुमार ने लगातार फिल्में फ्लॉप हो रही फिल्मों पर तोड़ी चुप्पी, उठाने जा रहे ये बड़ा कदम

bollywood boycott news: बॉलीवुड के सुपर हिट खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार का सिक्का इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा रहा। यही वजह है कि अक्षय कुमार की लगातार तीन बड़ी फिल्में फ्लॉप हो गई है। इस लिस्ट में बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज और रक्षाबंधन का नाम भी शामिल हो गया है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म रक्षाबंधन 11 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर रिलीज की गई थी, लेकिन फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और कमाई के मामले में औंधे मुंह गिरी। वही अपनी लगातार फ्लॉप हो रही इस फिल्म को लेकर अब खुद अक्षय कुमार ने चुप्पी तोड़ी है और बड़ा बयान (Akshay Kumar On Flop Film) दिया है।

Akshay Kumar

फ्लॉप फिल्मों पर अक्षय ने तोड़ी चुप्पी

अक्षय कुमार ने अपनी लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों को लेकर कहा कि उन्हें आने वाले समय में बदलाव करने होंगे। उनकी फिल्में नहीं चल रही है। वह अब अपनी आगे आने वाली फिल्मों पर पहले से तय योजना के मुताबिक काम नहीं करेंगे और कठपुतली के ओटीटी रिलीज के विकल्प के बारे में भी सोचेंगे।

अपनी अगली फिल्म कठपुतली के ओटीटी रिलीज के विकल्प को लेकर अक्षय कुमार ने कहा कि- मैं जानता हूं कि मेरी फिल्में काम नहीं कर रही है। यह हमारी गलती है.. यह मेरी गलती है… मुझे बदलाव करना होगा… मुझे समझना होगा कि दर्शक क्या चाहते हैं। मैं बदलाव करना चाहता हूं। मैं अपने तरीके को खत्म कर दूंगा, जिस तरह से मैं सोचता हूं और जिस तरह की फिल्में मैं करता हूं… किसी और का कोई दोष नहीं है।

Akshay Kumar

अक्षय कुमार ने आगे कहा कि मैं अपनी फ्लॉप फिल्मों के लिए किसी और को दोष नहीं देना चाहता… यह सिर्फ मेरी गलती है। बता दे शनिवार को मुंबई में अपनी अगली फिल्म कठपुतली के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय कुमार ने यह सभी बातें कहीं। इस ट्रेलर लॉन्च में अक्षय के साथ रकुल प्रीत सिंह, सरगुन मेहता, चंद्रचूर सिंह, जैकी भगनानी, दीपशिखा और रंजीत तिवारी भी नजर आए।

जल्द ओटीटी पर रिलीज होगी अक्षय की फिल्म कठपुतली

अक्षय कुमार ने कहा ओटीटी प्लेटफार्म फिल्में रिलीज करने के लिए एक सुरक्षित स्थान नहीं है, क्योंकि इसके लिए लोगों को कंटेंट के लिए अपनी सहमति देने की भी आवश्यकता होती है। ओटीपी रिलीज के लिए कठपुतली के चयन को लेकर फिल्म के निर्माता जैकी भगनानी ने कहा कि फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने के लिए डिजाइन किया गया था। हम इस शब्द से निश्चित थे कि यह फिल्म डिजिटल रूप से रिलीज होगी। उन्होंने कहा- कि “फिल्म की स्थापना के बाद से, हम जानते थे कि यह एक महान शैली है, और हम इस कहानी को बेहतरीन तरीके से पेश करना चाहते थे, और डिज्नी इस फिल्म के लिए सबसे अच्छा मंच है।”

Akshay Kumar

बात अक्षय कुमार की अगली फिल्म कठपुतली की करें तो बता दे यह एक क्राईम थ्रिलर फिल्म है, जो तत्कालीन सोवियत संघ के वास्तविक जीवन के सीरियल किलर अनातोली येमेलियानोविच स्लिवको पर आधारित है। पूजा इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रकुल प्रीत सिंह, सरगुन मेहता मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म का प्रीमियर डिजनी प्लस हॉटस्टार पर 2 सितंबर को होगा।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।