अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना (Akshay Kumar and Twinkle Khanna) को बॉलीवुड इंडस्ट्री का पावर कपल कहा जाता है। दोनों की जोड़ी फैंस की फेवरेट जोड़ियों में से एक है। जहां अक्षय कुमार एक अच्छे पिता के तौर पर कई बार खबरों में छा चुके हैं, तो वही ट्विंकल खन्ना भी एक आदर्श पत्नी और एक आदर्श मां है। ट्विंकल और अक्षय दोनों ही अपने बच्चों (Akshay Kumar and Twinkle Khanna Kids) को मीडिया के कैमरे से दूर रखना ही पसंद करते हैं। वही हाल ही में अक्षय के बेटे आरव कुमार (Aarav Kumar) में भी माता-पिता की यह छवि नजर आई। दरअसल आरव हाल ही में जब अपने बहन नितारा को लेकर एयरपोर्ट (Aarav And Nitara At Airport) पर पहुंचे, तो इस दौरान मीडिया के कैमरे से घिरी नितारा के लिए उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसने इस फैंस का दिल जीत लिया।
बेहद हैंडसम है अक्षय कुमार के बेटे आरव
अक्षय कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक है, लेकिन फिर भी वह अपने बच्चों को मीडिया और लाइमलाइट से दूर रखना ही पसंद करते हैं। अक्षय कुमार के बेटे आरव 19 साल के हो गए हैं और सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते। आरव बेहद हैंडसम और स्टाइलिश है। उनका लुक और अंदाज कई बार सोशल मीडिया से लेकर खबरों के गलियारों में छा चुका है।

आरव और नितार के बीच है जबरदस्त बॉन्ड
अक्षय कुमार की बेटी 9 साल की है और वह बेहद क्यूट है। अक्षय और ट्विंकल दोनों ही अपनी बेटी नितारा को मीडिया के कैमरे से दूर रखते हैं। वही हाल ही में नितारा और आरव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अक्षय कुमार के बेटे आरव कुमार नितारा के साथ एयरपोर्ट पर जाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों बेहद सादे अंदाज में है। हालांकि इस दौरान मीडिया के कैमरे को देखने के बाद नितारा थोड़ी घबराई हुई नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे नितारा को संभालते हुए बेहद क्यूट अंदाज में आरव उन्हें लेकर जा रहे हैं। नितारा की केयर करते आरव का ये अंदाज फैंस के दिलों को छू गया है। सोशल मीडिया पर भाई-बहन की इस जोड़ी पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।