Akshay Kumar केबेटे Aarav फिल्मों में करने जा रहे डेब्यू? खुद एक्शन हीरों ने किया खुलासा

Aarav Kumar Bollywood Debut: बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई स्टार किड्स इस साल बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले हैं। ऐसे में डेब्यू करने वालों के लिस्ट में एक नाम अक्षय कुमार के बेटे आरव भाटिया का भी है। वहीं अक्षय कुमार से उनके बेटे आरव भाटिया के डेब्यू को लेकर अक्सर सवाल भी किए जाते हैं। हाल ही में अक्षय कुमार ने खुद बेटे के डेब्यू को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अक्षय कुमार के इस स्टेटमेंट के बाद आरव के डेब्यू को लेकर उठने वाले सभी सवाल के जवाब एक साथ क्लियर हो गए।

Akshay Kumar Son Aarav

क्या बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे आरव कुमार

दरअसल हाल ही में अक्षय कुमार से उनके एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या उनका बेटा आरव दूसरे स्टार किड्स की तरह फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करेंगे…? जिस पर अक्षय कुमार ने जवाब में कहा- उसको शौक नहीं है…। इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि- क्या वह नहीं चाहेंगे कि उनका बेटा उनकी विरासत को आगे बढ़ाएं…? तो अक्षय कुमार ने इस दौरान कहा- मैं बस यह चाहता हूं कि वह खुश रहे… वो जो करना चाहता है वह करें।

Akshay Kumar Son Aarav

अक्षय कुमार के इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि आरव भाटिया की फिल्म इंडस्ट्रीज में कुछ खास दिलचस्पी नहीं है। अक्षय कुमार क्लियर कर चुके हैं कि आरव को एक्टिंग का शौक नहीं है और वह उन पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं बनाना चाहते हैं। आरव भाटिया जो करना चाहते हैं वह अपनी मर्जी से कर सकते हैं।

Akshay Kumar Son Aarav

इन फिल्मों में नजर आने वाले है अक्षय कुमार

अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो बता दे कि इन दिनों अक्षय कुमार अपनी फिल्म सेल्फी के शूट को लेकर बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का प्रमोशन भी शुरू हो गया है। वही हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने सेल्फी लेने का एक रिकॉर्ड भी बनाया था। अक्षय कुमार की बीते लंबे समय से कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही है, ऐसे में अक्षय कुमार को अपने करियर में और इंडस्ट्री के एक्शन हीरो के तौर पर वापसी करने के लिए एक बड़ी हिट की बहुत ज्यादा जरूरत है। फिलहाल अक्षय की अपकमिंग फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कौन सा धमाल मचाती है.. यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।