Aarav Kumar Bollywood Debut: बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई स्टार किड्स इस साल बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले हैं। ऐसे में डेब्यू करने वालों के लिस्ट में एक नाम अक्षय कुमार के बेटे आरव भाटिया का भी है। वहीं अक्षय कुमार से उनके बेटे आरव भाटिया के डेब्यू को लेकर अक्सर सवाल भी किए जाते हैं। हाल ही में अक्षय कुमार ने खुद बेटे के डेब्यू को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अक्षय कुमार के इस स्टेटमेंट के बाद आरव के डेब्यू को लेकर उठने वाले सभी सवाल के जवाब एक साथ क्लियर हो गए।
क्या बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे आरव कुमार
दरअसल हाल ही में अक्षय कुमार से उनके एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या उनका बेटा आरव दूसरे स्टार किड्स की तरह फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करेंगे…? जिस पर अक्षय कुमार ने जवाब में कहा- उसको शौक नहीं है…। इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि- क्या वह नहीं चाहेंगे कि उनका बेटा उनकी विरासत को आगे बढ़ाएं…? तो अक्षय कुमार ने इस दौरान कहा- मैं बस यह चाहता हूं कि वह खुश रहे… वो जो करना चाहता है वह करें।
अक्षय कुमार के इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि आरव भाटिया की फिल्म इंडस्ट्रीज में कुछ खास दिलचस्पी नहीं है। अक्षय कुमार क्लियर कर चुके हैं कि आरव को एक्टिंग का शौक नहीं है और वह उन पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं बनाना चाहते हैं। आरव भाटिया जो करना चाहते हैं वह अपनी मर्जी से कर सकते हैं।
इन फिल्मों में नजर आने वाले है अक्षय कुमार
अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो बता दे कि इन दिनों अक्षय कुमार अपनी फिल्म सेल्फी के शूट को लेकर बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का प्रमोशन भी शुरू हो गया है। वही हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने सेल्फी लेने का एक रिकॉर्ड भी बनाया था। अक्षय कुमार की बीते लंबे समय से कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही है, ऐसे में अक्षय कुमार को अपने करियर में और इंडस्ट्री के एक्शन हीरो के तौर पर वापसी करने के लिए एक बड़ी हिट की बहुत ज्यादा जरूरत है। फिलहाल अक्षय की अपकमिंग फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कौन सा धमाल मचाती है.. यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।