Raveena Tandon And Akshay Kumar: अक्षय कुमार और रवीना टंडन की लव स्टोरी 90 के दशक की मशहूर लव स्टोरी में से एक थी। दोनों न सिर्फ प्यार की कसमें खाते थे, बल्कि दोनों खुलेआम अपने प्यार का इजहार करते भी नजर आते थे। हालांकि अचानक दोनों का रिश्ता टूट गया, लेकिन आज भी अक्षय-रवीना की जोड़ी को पसंद करने वाले लोग उन्हें एक साथ देखना पसंद करते हैं। वही ब्रेकअप के कई सालों बाद दोनों एक साथ नजर आए हैं। दरअसल हाल ही में मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड्स 2023 में रवीना और अक्षय एक साथ एक मंच पर दिखाई दिए। इस दौरान दोनों के बीच की बॉन्डिंग जिस तरह से मंच पर नजर आई, उसे देख लोगों की पुरानी याद ताजा हो गई।
वायरल हुई अक्षय कुमार और रवीना टंडन की तस्वीरें
इस दौरान अक्षय कुमार को जहां मोस्ट स्टाइलिश मैन 2023 का अवार्ड दिया गया, तो वहीं उन्हें यह अवार्ड देने के लिए मंच पर रवीना टंडन आई। दरअसल जब अक्षय कुमार के नाम का ऐलान किया गया तो रवीना टंडन से अवॉर्ड लेने स्टेज पर आये अक्षय ने आते ही रवीना को गले से लगा लिया। इसके बाद रवीना ने अक्षय को अवार्ड दिया और दोनों काफी खूबसूरत अंदाज में एक-दूसरे के साथ नजर आए।
@akshaykumar and @TandonRaveena together at #HTMostStylishAwards show #AkshayKumar pic.twitter.com/6d5b3TUTjb
— akshaykumarnews ???? (@Akkian_Gauravv) May 8, 2023
Aisa lag raha Sir is moving towards his old era …
Old frnds , Hera pheri , APD , Welcome
Finger crossed ????
Nice to see both ???????? pic.twitter.com/M5alWcrHli— FaN oF AkShAy KuMaR (@SinghRowdysingh) May 8, 2023
अक्षय कुमार और रवीना टंडन का सोशल मीडिया पर इस मंच से एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक साथ बैठे गप्पे मारते नजर आ रहे हैं। इस दौरान बातचीत में रवीना टंडन और अक्षय कुमार दोनों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है। लगभग दो दशक बाद रवीना और अक्षय को एक साथ एक मंच पर देखकर उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद इन पर कमेंट बरसाने वालों की भरमार लग गई है।
ये भी पढ़ें- रवीना टंडन के ऑनस्क्रीन पिता कभी चलाया करते थे ट्रक, आज बन गए हैं करोड़ों के मालिक
क्या हुआ था रवीना टंडन और अक्षय का ब्रेकअप
अक्षय कुमार और रवीना टंडन साल 1994 में फिल्म मोहरा में एक साथ नजर आए। इसके बाद 1995 में दोनों के अफेयर की खबरें सुर्खियां बटोरने लगी। वही दोनों ने भी खुलेआम अपने प्यार का इजहार करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं एक रिपोर्ट में तो यह भी दावा किया गया कि दोनों एक-दूसरे के साथ मंदिर में सगाई कर चुके हैं, लेकिन सगाई की खबरों के आने के बाद अचानक एक फिल्म में रेखा के साथ काम करते हुए अक्षय-रेखा के नजदीक या बढ़ने लगी और यह बात रवीना को रास नहीं आई।
ये भी पढ़ें- रवीना टंडन ने अक्षय कुमार से सगाई तोड़ इस बिजनेसमैन से रचा ली थी दूसरी शादी, क्या थी वजह
एक बार देर रात एक पार्टी में रवीना ने अक्षय और रेखा को एक साथ देखा और यही उनके ब्रेकअप की वजह भी बना। इस ब्रेकअप के बाद अक्षय और रवीना कभी एक साथ नजर नहीं आए। ना ही दोनों ने कभी फिल्म में काम किया और ना ही किसी मंच को एक साथ शेयर किया।