दो दशक बाद मिले बिछड़े प्रेमी अक्षय कुमार और रवीना टंडन, कभी सगाई करने के बाद हुआ था ब्रेकअप

Raveena Tandon And Akshay Kumar: अक्षय कुमार और रवीना टंडन की लव स्टोरी 90 के दशक की मशहूर लव स्टोरी में से एक थी। दोनों न सिर्फ प्यार की कसमें खाते थे, बल्कि दोनों खुलेआम अपने प्यार का इजहार करते भी नजर आते थे। हालांकि अचानक दोनों का रिश्ता टूट गया, लेकिन आज भी अक्षय-रवीना की जोड़ी को पसंद करने वाले लोग उन्हें एक साथ देखना पसंद करते हैं। वही ब्रेकअप के कई सालों बाद दोनों एक साथ नजर आए हैं। दरअसल हाल ही में मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड्स 2023 में रवीना और अक्षय एक साथ एक मंच पर दिखाई दिए। इस दौरान दोनों के बीच की बॉन्डिंग जिस तरह से मंच पर नजर आई, उसे देख लोगों की पुरानी याद ताजा हो गई।

Raveena Tandon And Akshay Kumar

वायरल हुई अक्षय कुमार और रवीना टंडन की तस्वीरें

इस दौरान अक्षय कुमार को जहां मोस्ट स्टाइलिश मैन 2023 का अवार्ड दिया गया, तो वहीं उन्हें यह अवार्ड देने के लिए मंच पर रवीना टंडन आई। दरअसल जब अक्षय कुमार के नाम का ऐलान किया गया तो रवीना टंडन से अवॉर्ड लेने स्टेज पर आये अक्षय ने आते ही रवीना को गले से लगा लिया। इसके बाद रवीना ने अक्षय को अवार्ड दिया और दोनों काफी खूबसूरत अंदाज में एक-दूसरे के साथ नजर आए।

अक्षय कुमार और रवीना टंडन का सोशल मीडिया पर इस मंच से एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक साथ बैठे गप्पे मारते नजर आ रहे हैं। इस दौरान बातचीत में रवीना टंडन और अक्षय कुमार दोनों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है। लगभग दो दशक बाद रवीना और अक्षय को एक साथ एक मंच पर देखकर उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद इन पर कमेंट बरसाने वालों की भरमार लग गई है।

ये भी पढ़ें- रवीना टंडन के ऑनस्क्रीन पिता कभी चलाया करते थे ट्रक, आज बन गए हैं करोड़ों के मालिक

Raveena Tandon And Akshay Kumar

क्या हुआ था रवीना टंडन और अक्षय का ब्रेकअप

अक्षय कुमार और रवीना टंडन साल 1994 में फिल्म मोहरा में एक साथ नजर आए। इसके बाद 1995 में दोनों के अफेयर की खबरें सुर्खियां बटोरने लगी। वही दोनों ने भी खुलेआम अपने प्यार का इजहार करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं एक रिपोर्ट में तो यह भी दावा किया गया कि दोनों एक-दूसरे के साथ मंदिर में सगाई कर चुके हैं, लेकिन सगाई की खबरों के आने के बाद अचानक एक फिल्म में रेखा के साथ काम करते हुए अक्षय-रेखा के नजदीक या बढ़ने लगी और यह बात रवीना को रास नहीं आई।

ये भी पढ़ें- रवीना टंडन ने अक्षय कुमार से सगाई तोड़ इस बिजनेसमैन से रचा ली थी दूसरी शादी, क्या थी वजह

एक बार देर रात एक पार्टी में रवीना ने अक्षय और रेखा को एक साथ देखा और यही उनके ब्रेकअप की वजह भी बना। इस ब्रेकअप के बाद अक्षय और रवीना कभी एक साथ नजर नहीं आए। ना ही दोनों ने कभी फिल्म में काम किया और ना ही किसी मंच को एक साथ शेयर किया।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।