Hey Baby में अक्षय कुमार की बेटी बनीं बच्ची अब हो गई है इतनी बड़ी, खूबसूरती और क्यूटनेस भा जाएगी

बॉलीवुड (Bollywood) की दुनिया के कई ऐसे चाइल्ड आर्टिस्ट है, जिन्हें बड़े होने के बाद पहचानना लगभग नामुमकिन सा है। ऐसे में आज हम आपको हे बेबी (Hey Baby) फिल्म में नन्ही बच्ची का किरदार निभाने वाली जुआना संघवी के बारे में बताने वाले हैं। फिल्म में एंजेल के किरदार में नजर आई जुआना संघवी (Juanna Sanghvi) ने अपने क्यूटनेस से हर किसी का दिल जीत लिया था। उनके गालों पर पड़ने वाले उनके डिंपल उनकी क्यूटनेस को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं।

हे बेबी की एंजेल हो गई बड़ी

जुआना संघवी फिल्म में विद्या बालन (Vidya Balan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बेटी की भूमिका में नजर आई थी। फिल्म में जुआना की हर अदा ने लोगों का दिल जीता था। वही सोशल मीडिया (Social Media0 पर इन दिनों जुआना की नई तस्वीरें वायरल (Juanna Sanghvi viral Image) हो रही है। उनकी लेटेस्ट तस्वीरों (Juanna Sanghvi Latest Photos) को देखने के बाद उन्हें पहचानना बेहद मुश्किल है। हालांकि आज भी वह उतनी ही क्यूट नजर आ रही है।

तस्वीरे देख नन्ही एंजेल को पहचानना मुश्किल

जुआना की नई वायरल होती तस्वीरों पर उनके फैंस ने जमकर कमेंट किया है। कई यूजर्स ने उन्हें पहचानते हुए लिखा- ये वही बच्ची है जो हे बेबी में नजर आई थी। वही एक यूजर ने लिखा- इतनी बड़ी हो गई यकीन नहीं हो रहा। फिल्म में नन्ही एंजेल के किरदार में नजर आई जुआना संघवी उस समय महज 16 महीने की थी। उनके चयन को लेकर यह भी कहा गया था कि कई हजार बच्चों में उनका चयन फिल्म के लिए किया गया था।

जुआना की क्यूट स्माइल आज भी उनके चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाती है। जुआना 17 साल की हो गई है और फिलहाल अपनी स्टडी में खासा व्यस्त है। फिलहाल जुआना के किसी भी तरह के कोई शूट प्रोजेक्ट को लेकर खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन एक बार फिर से अक्षय और विद्या की नन्ही एंजेल सोशल मीडिया पर चर्चाओं में है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।