akshay kumar private jet: बॉलीवुड के खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार बी-टाउन के सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर माने जाते हैं। अक्षय कुमार हर साल सबसे ज्यादा फिल्में (Akshay Kumar Films) बनाने वाले इंडस्ट्री के इकलौते एक्टर भी हैं। अक्षय हर साल अपने अभिनय और अपनी कड़ी मेहनत के दम पर मोटी कमाई (Akshay Kumar Income) करते हैं। यही वजह है कि उनके खजाने में कई बेशकीमती चीजें ऐसी हैं, जिनके बारे में जानकर उनके फैंस भी काफी हैरान होते हैं।
अक्षय कुमार एक बेहद शानदार और आलीशान घर में लैविश लाइफस्टाइल (Akshay Kumar Lifestyle) जीना पसंद करते हैं। इसके अलावा अक्षय के गैराज में कई लैविश गाड़ियां भी खड़ी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार के पास एक प्राइवेट जेट (Akshay Kumar Private Jet) भी है, जिसे लेकर हाल ही में जब अक्षय कुमार से सवाल किया गया, तो उन्होंने इस पर रिएक्शन देते हुए पूरी जानकारी दी…
क्या अक्षय कुमार के पास है प्राइवेट जेट
दरअसल हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया कि अक्षय कुमार के पास एक प्राइवेट जेट भी है। इस दौरान पोर्टल द्वारा जारी की गई इस खबर में बताया गया कि उनके इस प्राइवेट जेट है, जिसकी कीमत 260 करोड रुपए है। वही अक्षय कुमार के सामने जब यह बात आई, तो उन्हें ये अच्छी नहीं लगी। ऐसे में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इससे जुड़ी एक स्टोरी पोस्ट की और इस मामले से जुडा पूरा सच बताया।
अक्षय में इसे शेयर करते हुए पोस्ट कर लिखा- ‘लायर लायर पैंट ऑन फायर, बचपन में ये सुना था? लेकिन सच में कुछ लोग अब भी बड़े नहीं हुए हैं और मैं उन्हें बिल्कुल भी छोड़ने के मूड में नहीं हूं. मेरे बारे में कुछ भी निराधार लिखेंगे, तो मैं जवाब जरूर दूंगा.’ ऐसे में अक्षय कुमार ने अपने पोस्ट में यह तो साफ कर दिया है कि उनके पास 260 करोड रुपए का प्राइवेट प्लेन नहीं है और यह खबर पूरी तरह से फर्जी है।
कैसा है अक्षय कुमार का लाइफ स्टाइल
बता दे अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और सोशल मीडिया के जरिए वह अपने फैंस से भी कनेक्ट रहते हैं। अक्षय को बॉलीवुड इंडस्ट्री का खिलाड़ी कहा जाता है। वह अपनी मार्शल ट्रेनिंग के कारण फिल्मों में आए थे, लेकिन आज वह इंडस्ट्री के फेमस एक्टर है। अक्षय कुमार के लाइफस्टाइल के चर्चे हमेशा खबरों के गलियारों में छाए रहते हैं, क्योंकि अक्षय कुमार अपनी सेहत का बहुत ज्यादा ख्याल रखते हैं। यह वजह है कि 55 साल की उम्र में भी अक्षय कुमार पूरी तरह से फीट नजर आते हैं।