Akshay Kumar House: अक्षय कुमार ने दिखया अपने आलीशान घर की अंदरुनी झलक; देखें Video मे महल का नजारा

Akshay Kumar House Inside Look: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने हाल ही में अपने घर के गार्डन से लेकर अपने ड्रेसिंग रूम, वॉडरोब्स सबकी पहली झलक दिखला अपने फैंस को काफी हैरान कर दिया है। इस दौरान अक्षय ने अपने लेटेस्ट वीडियो में अपने आलीशान (Akshay Kumar Luxury House) घर का खूबसूरत नजारा और साथ ही अपने कपड़ों का कलेक्शन दिखाया है। दरअसल अक्षय कुमार फिल्मों और डायरेक्शन के बाद अब क्लॉथिंग इंडस्ट्री में भी कदम रखने वाले हैं, जिसके लिए वह जल्द ही एक ब्रांड लांच की तैयारी कर रहे हैं। अक्षय कुमार के इस ब्रांड का नाम फोर्स 9 (ForceIX) है।

Akshay Kumar House

क्या है ForceIX ?

अक्षय कुमार ने हाल ही में अपने एक वीडियो इंटरव्यू के जरिए बताया है कि वह जल्द ही अपना एक नया कपड़ों का ब्रांड लॉन्च करने वाले हैं। इस ब्रांड का नाम ForceIX रखा गया है, जिसे लेकर एक्टर ने अपने घर पर इंटरव्यू (Akshay Kumar Interview) भी रिकॉर्ड किया है। वीडियो में अक्षय कुमार ब्लू कलर के ट्रैक सूट में नजर आ रहे हैं। इंटरव्यू की शुरुआत में उन्होंने पहले ही यह बताया कि यह पहली बार है कि जब वह किसी को अपने घर में इंटरव्यू दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

बेहद खूबसूरत और बड़ा है अक्षय के घर का गार्डन

इंटरव्यू की शुरुआत में पहले अक्षय कुमार के घर का बड़ा सा गार्डन और उसकी खूबसूरती नजर आ रही है, जिसे देख फैंस मोहित हो गए हैं। इसके बाद अक्षय कुमार अपने घर के मेन गेट से अंदर एंट्री करते हैं, जहां हॉल में एक बड़ी सी गणेश जी की मूर्ति नजर आ रही है। अक्षय कुमार के घर के इस लिविंग हॉल का नजारा देखने लायक है। यहां पर सारी मॉडर्न आर्ट की पेंटिंग टंगी हुई है। कैमरे के सेंटर में एक लग्जरी सोफा सेट और कांच की टेबल भी रखी हुई है। वहीं इसके दूसरी तरफ एक डाइनिंग टेबल रखी है और लिविंग एरिया का कोना भी काफी शानदार और एंटीक डेकोरेटिव आइटम से भरा हुआ नजर आ रहा है।

Akshay Kumar House

5-स्टार होटल जैसा है अक्षय का हॉल

कैमरे में सामने नजर आ रहा अक्षय के घर का लिविंग रूम किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं दिख रहा। लिविंग रूम के अंदर ही बात करते हुए अक्षय कुमार वीडियो में आगे बढ़ते दिखाई दे रहे हैं, जिसमें वह अपने ड्रेसिंग रूम में एंटर करते हैं। उनके ड्रेसिंग रूम के बीचो बीच एक बेड लगा हुआ है। इस दौरान पूरे कमरे में शीशे की दीवार बनी है, जिस पर ग्रीन कलर के पर्दे टंगे हैं। अक्षय कुमार अपने कपड़ों से लदी रैक दिखाते हैं, जिसमें सिर्फ टी-शर्ट और ट्रैक सूट लगे हुए हैं।

अपने इस पूरे वार्डरोब को दिखाते हुए अक्षय कहते हैं कि उनके पास ज्यादातर टी-शर्ट और ट्रैकसूट ही है। यह उनके कंफर्ट का सबसे मेन हिस्सा है। उन्हें पूरा दिन हुडी, ट्रैक-सूट और पतली-पतली टी-शर्ट में रहना खासतौर पर पसंद है। अक्षय कुमार के वीडियो में उनके नए ब्रांड के लॉन्च के साथ-साथ उनके घर की झलक देख फैंस इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस दौरान कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने अक्षय कुमार के ब्रांड को लेकर भी एक्साइटमेंट जताई है और कहा है कि- सर प्लीज इसे जल्दी लॉन्च करें, हम वेट कर रहे हैं।

Kavita Tiwari