Akshay Kumar Bunglow List And Photos: बॉलीवुड इंडस्ट्री में खिलाड़ियों का खिलाड़ी नाम से मशहूर अक्षय कुमार बी-टाउन के सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर है, लेकिन इसके बावजूद भी अक्षय कुमार की कमाई का अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल है। अक्षय कुमार इंडस्ट्री के इकलौते ऐसे हीरो है जो एक साल में 4 से 5 फिल्मों में काम करते नजर आते हैं। फॉर्ब्स मैगजीन की 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स की लिस्ट में भी अक्षय कुमार का नाम शामिल है।
ऐसे में आइए हम आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार की टोटल नेटवर्थ से लेकर उनके आलीशान बंगलों की लिस्ट दिखाते हैं, जो मॉरिशियस, कनाडा से लेकर इंडिया के कई शहरों में बने हुए हैं।
अक्षय कुमार के पास है कई आलीशान बंगले
बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे मंहगे एक्टर्स में से एक है। अक्षय एक्टिंग के अलावा बिजनेस इंडस्ट्री से भी जुड़े हुए हैं। अक्षय ने इंडस्ट्री से कमाए अपने पैसे को कई अलग-अलग बिजनेस में इन्वेस्ट किया हुआ है, जहां से वह सालाना करोड़ों की कमाई करते हैं। अक्षय कुमार ने सबसे ज्यादा पैसा रियल स्टेट में इन्वेस्ट किया है। यही वजह है कि भारत के अलावा कई दूसरे देशों में भी उनके आलीशान बंगले हैं। खास बात यह है कि अक्षय कुमार के यह आलीशान बंगले किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं लगते हैं।
मुंबई के जुहू में है बेहद आलीशान बंगला
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना का मुंबई के जुहू में एक बेहद खूबसूरत आलीशान घर है। वोग मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक यह घर समुद्र के सामने वाला डुप्लीकेस है। इस घर में लिविंग रूम, होम थिएटर, डायनिंग एरिया और वॉक इन क्लोजेट बना है, जिसकी खूबसूरती बेमिसाल है। अक्षय और ट्विंकल के इस घर में कई एंटीक पेंटिंग से लेकर कई एंटीक सामान मौजूद है, जिसे खास तौर पर उन्होंने विदेशों से मंगाया है।
अंधेरी में है 4-4 फ्लैट
इसके अलावा साल 2017 की मुंबई मिरर रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार के पास मुंबई के अंधेरी में भी चार घर है। उनका हर एक घर 2200 स्क्वायर फुट में बना हुआ है। बता दे यह सभी घर अंधेरी वेस्ट के लिंक रोड पर Transcom Triumph बिल्डिंग में 21वीं मंजिल पर स्थित है। इन सभी घरों की कीमत 4.5 करोड रुपए के करीब है।
गोवा में समुद्र के किनारे है आलीशान बंगला
इसके अलावा अक्षय कुमार के पास गोवा में भी एक घर है, जिसमें अक्सर वह अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने जाते हैं। अक्षय कुमार के इस घर की कीमत 5 करोड़ के करीब है। इस घर को पुर्तगाली स्टाइल से बनाया गया है। साथ ही इस घर में एक बेहद बड़ा स्विमिंग पूल भी है। खास बात यह है कि यह घर समुद्री तट के बेहद नजदीक बना हुआ है।
कनाडा में है करोड़ों की प्रपॉटी
अक्षय कुमार के पास कनाडा में भी एक बेहद खूबसूरत घर है। यह बात तो सभी जानते हैं कि अक्षय के पास कनाडा की भी नागरिकता है, जिसे जल्द ही छोड़ने वाले हैं और पूरी तरह से भारत की नागरिकता को अपनाने वाले हैं। ऐसे में बता दें कि अक्षय कुमार के पास कनाडा में भी करोड़ों की प्रॉपर्टी है। अक्षय कुमार ने कनाडा के टोरंटो में एक पहाड़ी भी खरीदी हुई है। इस बात की जानकारी डीएनए की एक रिपोर्ट में साझा की गई थी। साथ ही कनाडा में अक्षय के पास अपार्टमेंट और मेपल लीफ कैपिटल के नाम से एक आलीशान बंगला भी है।
मॉरीशस में है करोड़ो का बंगला
सिर्फ भारत और कनाडा में ही नहीं बल्कि मॉरीशस में भी अक्षय कुमार के पास एक बेहद शानदार बंगला है, जिसकी रिपोर्ट एक प्राइवेट चैनल में साझा की थी। वही अक्षय कुमार भी अपने इस घर की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अक्षय अपने इस घर पर घूमने के लिए अक्सर अपने प्राइवेट जेट से जाया करते हैं। अक्षय समय-समय पर अपने कैरियर में ब्रेक लेना भी पसंद करते हैं और वह अपने इस समय को अपनी फैमिली के साथ स्पेंड करते हैं।