भारतीय नागरिक बनें अक्षय कुमार, नागरिकता मिलते ही कहा- दिल से हमेशा हिन्दुस्तानी हूं

Akshay Kumar Citizenship: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को फाइनली भारतीय नागरिकता मिल गई है और इसी के साथ अब वह भारतीय नागरिक बन गए हैं। बता दे अक्षय कुमार को कनाडाई नागरिक होने के चलते कई बार ट्रोल किया जाता था, लेकिन अब अक्षय कुमार भारतीय नागरिक है और उन्होंने यह खुशखबरी खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के साथ साझा की है।

भारतीय नागरिक बनें अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक बेहद बड़ी खुशखबरी साझा की। इस दौरान उन्होंने एक तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- दिमाग और नागरिकता दोनों हिंदुस्तानी है। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, जय हिंद…।

भारतीय नागरिक बनने के बाद फिल्म जगत के कई लोगों ने अक्षय कुमार को शुभकामनाएं दी। वहीं इस दौरान फैंस ने भी अक्षय कुमार के पोस्ट पर अपने-अपने अंदाज में कमेंट कर उन्हें बधाइयां दी है।

कैसे कनाडा नागरिक बनें थे अक्ष कुमार

बता दे इससे पहले अक्षय कुमार के पास कनाडा की नागरिक थी। इसी कारण उन्हें कनाडा कुमार भी कहा जाता था। अक्षय कुमार को बॉलीवुड इंडस्ट्री के फैंस के जरिए कई बार तीखे बयानों का भी सामना करना पड़ता था। दरअसल अक्षय कुमार ने एक बार खुद इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने कनाडा की नागरिकता क्यों स्वीकार की थी। उनका बताया था कि कई साल पहले मेरी फ़िल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही थी। उस वक्त मुझे लगा कि मुझे कहीं और काम करना चाहिए।

whatsapp channel

google news

 

इसके बाद मैंने कनाडा में रहने वाले अपने दोस्त को फोन किया और उसने मुझे कनाडा में बसने की सलाह दी। आजकल बहुत लोग कनाडा काम करने के लिए जाते हैं। उनमें से भारतीयों की संख्या सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में मैंने भी कनाडा जाने का मन बनाया और वहां की नागरिकता ले ली, लेकिन मेरी किस्मत अच्छी रही और मेरा काम बॉलीवुड में पसंद किया जाने लगा।

ऐसे में मैने कनाडा जाने और वहां बसने के प्लान को कैंसिल कर दिया, लेकिन तब तक मैं कनाडा की नागरिकता लेकर कनाडाई नागरिक बन गया था। वहीं अब लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर अक्षय कुमार के पास अपनी भारतीय नागरिकता है, जिसकी खुशी सोशल मीडिया के जरिए साझा करते हुए बहुत ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं।

Share on