अक्षय कुमार को बॉलीवुड इंडस्ट्री का खिलाड़ी कहा जाता है। इंडस्ट्री के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हमेशा अपनी फिल्मों को लेकर चर्चाओं में छाए रहते हैं। अक्षय की हर साल 4 से 5 फिल्में बॉक्स ऑफिस (Akshay Kumar Films) पर धमाल मचाती नजर आती है। अक्षय एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ एक बेहतर टैक्सपेयर (Akshay Kumar Become Highest Tax Paid Actor) भी है। यह बात हम नहीं बल्कि खुद आयकर विभाग (Tax Department) कह रहा है, जिसने हाल ही में उन्हें हाईएस्ट टैक्स पेयर पुरस्कार (Akshay Kumar Awarded By Income Tax Department) से सम्मानित किया है।
फिल्मों से तगड़ी कमाई करते हैं अक्षय कुमार
अक्षय कुमार अपनी हर फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाते नजर आते हैं। अक्षय कुमार की हर फिल्म लोगों के दिमाग पर छा जाती है। यही वजह है कि उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाती है। ऐसे में फिल्म की कमाई के साथ ही अक्षय भी अपनी फिल्मों से अच्छी खासी कमाई करते हैं।
बता दें अक्षय कुमार बीते 5 सालों से लगातार हाईएस्ट टैक्स पेड एक्टर का खिताब ले रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अक्षय मौजूदा समय में यूके में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। वही आयकर विभाग द्वारा उन्हें सम्मानित करने की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार मौजूदा समय में फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फिल्में करने वाले एक्टर हैं। साथ ही उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट में भी कई फिल्में शामिल है। फिल्मों के अलावा विज्ञापनों से भी अक्षय अच्छी खासी कमाई करते हैं। यही वजह है कि वह इंडिया के हाईएस्ट पे एक्टर हैं।
अक्षय कुमार के अलावा साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को भी सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने के लिए चेन्नई में आयकर विभाग द्वारा सम्मानित किया गया है। यह सम्मान लेने रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत पहुंची थी। बेटी ने पिता के सम्मान की खुशी को ट्विटर पर साझा करते हुए पोस्ट में लिखा- सबसे ज्यादा और रेगुलर टैक्स भरने के लिए पिता सम्मान ग्रहण करती एक गर्वित बेटी…. इनकम टैक्स डे 2022 पर अप्पा को सम्मान देने के लिए तमिलनाडु और पुडुचेरी के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का बहुत-बहुत शुक्रिया।