Samrat Prithviraj Box Office Collection : अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) लंबे इंतजार के बाद फाइनली रिलीज हो गई है। इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर वापसी की है। वहीं दूसरी ओर यह फिल्म पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) की बॉलीवुड फिल्म है। इस फिल्म के पोस्टर और टीजर के रिलीज होने के बाद फैंस को इस फिल्म से कई उम्मीदें थी। साथ ही फिल्म को लेकर अलग-अलग तरह के कयास भी लगाए जा रहे थे। हालांकि यह फिल्म फैंस की उम्मीदों पर उतनी खरी उतरती नजर नहीं आ रही है। पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास आ अच्छी कमाई (Samrat Prithviraj Box Office Collection) नहीं की है ।हालांकि शनिवार और रविवार के दिन को लेकर काफी उम्मीदें टिकी हुई।
पहले दिन औंधे मुंह गिरी अक्षय की सम्राट पृथ्वीराज
अक्षय कुमार के फिल्म सम्राट पृथ्वीराज से जितनी उम्मीदें जताई जा रही थी, यह फिल्म इतनी अच्छी कमाई पहले दिन नहीं कर पाई है। बता दे सम्राट पृथ्वीराज को कुल 4950 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था। इसमें घरेलू सिनेमाघर यानी हिंदी में 3550 स्क्रीन्स और तमिल और तेलुगू में 200 स्क्रीन पर फिल्म को रिलीज किया गया था। अक्षय कुमार की पिछली दो फिल्में बच्चन पांडे और बेलबॉटम भी फ्लॉप की श्रेणी में ही थी। ऐसे में इस फिल्म से जो उम्मीदें थी, फिलहाल पहले दिन के क्लेकशन से वह डगमगाती नजर आ रही है।
सम्राट पृथ्वीराज की पहले दिन की कमाई
अक्षय ने इस फिल्म के प्रमोशन और इसकी रिलीज को लेकर किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने जमकर फिल्म का प्रमोशन किया और बीते कुछ दिनों से उनके कुछ बयानों के चलते कॉन्ट्रोवर्सी में भी घिरी। हालांकि फिर भी फिल्म ने पहले दिन महज 10.50 से 11.50 करोड़ रुपए तक की कमाई की।
View this post on Instagram
पिछली फिल्म से भी कम हुई कमाई
बता दें इस फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन उनकी पिछली रिलीज फिल्म बच्चन पांडे से भी कम है। दरअसल अक्षय की बच्चन पांडे को होली के दिन रिलीज किया गया था और फिल्म ने पहले दिन 13 करोड़ की कमाई की थी। ऐसे में सम्राट पृथ्वीराज ने बच्चन पांडे से भी कम कमाई की है। फिल्म की पहले दिन की कमाई को लेकर इसके आगे के कलेक्शन से थोड़ी चिंता जरूर बढ़ गई है, लेकिन शनिवार और रविवार से उम्मीद जताई जा रही है।
कमल हसन के साथ है सीधा सामना
बता दे अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज के साथ कमल हसन की विक्रम का सीधे तौर पर मुकाबला है। यह दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज हुई है। हालांकि अक्षय की सम्राट पृथ्वीराजा के आगे कमल हसन की विक्रम ज्यादा जबरदस्त कमाई करती नजर आ रही है। दरअसल जहां सम्राट पृथ्वीराज ने 3.46 करोड़ की एडवांस बुकिंग में बटोरे तो वही विक्रम ने सिर्फ तमिल में 10.70 की एडवांस बुकिंग कर अक्षय की फिल्म को जबरदस्त मात दी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024