सड़क किनारे Akshara Singh ढ़ेले पर आलू चाट खाती आई नजर, Video हो रहा वायरल

Akshra Singh Viral Video: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरती, अपनी आवाज और अपने बेहतरीन अभिनय से एक अलग पहचान बनाने वाली अक्षरा सिंह इन दिनों सोशल मीडिया (Akshra Singh Instagram) पर काफी एक्टिव नजर आ रही है। बीते कुछ दिनों में वह कई अलग-अलग कारणों से सुर्खियां बटोर चुकी है। अक्षरा सिंह अपनी निजी जिंदगी (Akshra Singh Life)  को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहती है। यह बात सभी जानते हैं कि अक्षरा सिंह एक बेहतरीन कलाकार होने के साथ-साथ फूड लवर भी है। अक्षरा सिंह भी इस बात का जिक्र कर चुकी है कि खाना उनकी कमजोरी है। हाल फिलहाल में अक्षरा सिंह के खाने का ही एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी लोग जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

Akshra Singh

वायरल हुआ अक्षरा सिंह का आलू चाट

अक्षरा सिंह किस हद तक खाने की शौकीन है इस बात का अंदाजा आप इस वीडियो से लगा सकते हैं, जिसमें अक्षरा बीच सड़क पर ना सिर्फ आलू कट खाती, बल्कि उसे अपने अंदाज में बनावाती हुई भी नजर आ रही है। यह वीडियो सोमवार का है जब अक्षरा सिंह डेल्टागंज में आयोजित अपने शो को खत्म करने के बाद रांची वापस लौट रही थी। इस दौरान रास्ते में उन्हें हिनू चौक पर एक गोलगप्पे वाला नजर आया, तो वह खुद को रोक नहीं पाई और कार रोककर गोलगप्पे वाले के पास पहुंच गई।

गोलगप्पे वाले को अक्षरा सिखा रही आलू कट बनाना

अक्षरा सिंह खाने की बेहद शौकीन है। इतना ही नहीं वह अच्छा खाना भी बनाती है। अक्षरा सिंह के खाने की तारीफ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग कर चुके हैं। वहीं रांची का वायरल हो रहा अक्षरा सिंह का यह वीडियो देख आप खुद भी इस बात को समझ जाएंगे। इस दौरान सड़क पर वह गोलगप्पे वाले को देखने के बाद अपनी गाड़ी रुकवा देती है और फिर गोलगप्पे वाले से पूछती है कि आलू कट है…? दुकानदार जवाब में कहता है- यह क्या होता है…?

गोलगप्पे वाले का यह सवाल सुनकर अक्षरा सिंह कहती है कि मैं जैसा जैसा कहती हूं, वैसा वैसा करते जाओ। फिर खुद दुकानदार को आलू कट बनाने की पूरी रेसिपी बताती है, जिसके बाद दुकानदार अक्षरा द्वारा बताए गए स्टेप पर उनका आलू कट बनाकर उन्हें देता है।

Akshra Singh

इन फिल्मों में नजर आने वाली है अक्षरा सिंह

बता दे डेल्टागंज में अक्षरा सिंह का शो आयोजित किया गया था। इस शो में भारी तादाद में लोग इकट्ठा हुए थे। वही हाल फिलहाल अक्षरा सिंह इन दिनों अपने कई अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर बहुत बिजी है। हाल ही में उन्होंने अग्निसाक्षी फिल्म को साइन की है। इस फिल्म को साइन करने के बाद से ही वह इंडस्ट्री में काफी एक्टिव नजर आ रही है। अक्षरा सिंह की इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार पांडे कर रहे हैं। मालूम हो इस फिल्म में तनुश्री भी नजर आने वाली है।

Kavita Tiwari