Akshara Singh Video: अक्षरा सिंह ने कर ली शादी? मांग में सिंदूर लगाये वीडियो हो रहा वायरल

Akshara Singh Video: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह सोशल मीडिया (Akshara Singh Instagram) पर काफी एक्टिव रहती है। अक्षरा सिंह ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान अपनी बेहतरीन आवाज और अपने जबरदस्त अभिनय के दम पर कमाई है, जिसकी झलक में अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी दिखाती है। अक्षरा सिंह हर दिन अपनी नई-नई तस्वीरें (Akshara Singh Latest Photos) और वीडियो (Akshara Singh Video) को शेयर कर फैंस के साथ अपने हर दिन को साझा करती है। इन दिनों अक्षरा सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म (Akshara Singh Upcoming Film) के शूट को लेकर काफी बिजी हैं। ऐसे में हाल ही में उन्होंने एक नया वीडियो शेयर कर खुलेआम अपने प्यार का इजहार कर दिया है।

Akshara Singh

मांग में सिंदूर देख फैंस हुए परेशान

अक्षरा सिंह के इस नए वीडियो में सबसे ज्यादा ध्यान जिस बात ने खींचा है, वह उनकी मांग में लगा सिंदूर है। अक्षरा सिंह की मांग में लगा यह सिंदूर देख सोशल मीडिया यूजर्स भी सवाल उठा रहे हैं और जानना चाहते हैं कि क्या अक्षरा सिंह ने चोरी-चुपके से शादी कर ली है…? वीडियो देखने के बाद आप भी यह सवाल जरूर करेंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

अक्षरा सिंह ने अपने इस लेटेस्ट वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें अक्षरा स्वेटशर्ट में नजर आ रही है। इस दौरान उनकी मांग में एक लंबा सा सिंदूर लगा हुआ है और वह किसी को प्रपोज करती दिखाई दे रही है। हालांकि यह बात अलग है कि यह रियल नहीं, बल्कि रील है। इसमें अक्षरा सिंह यह कहती हुई सुनाई दे रही है कि- करते हैं हम भी तुमसे प्यार… एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

किससे प्यार का इजहार कर रही है अक्षरा सिंह

इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षरा सिंह ने कैप्शन में लिखा- प्यार तो आपसे करते हैं। दिन रात काम भी करते हैं। बस सब पैकअप हो गया और अब होटल वापस जा रहे हैं…। वही अक्षरा सिंह के इस वीडियो पर कमेंट करने वालों की भरमार लग गई है। इस दौरान ज्यादातर लोगों ने अक्षरा सिंह के सिंदूर को लेकर उनसे सवाल किए हैं।

Akshara Singh

वीडियों वायरल होती ही सवालों से घिरी अक्षरा सिंह

अक्षरा सिंह के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- प्यार का चक्कर बहुत खराब है, इसमें मत पड़ना… तो वही एक ने कहा- शादी भी नहीं हुई और सिंदूर लगा रखा है… इसके साथ ही कुछ लोगों ने उनके सिंदूर लगाकर इस तरह वीडियो शेयर करने का विरोध भी किया है और कहा है कि वह हिंदू धर्म का अपमान कर रही है।

Kavita Tiwari