Akshara Singh को पिता ने कहा था- ‘जाओ फांसी लगा लो’, खुद किया वजह का खुलासा

Akshara Singh Father: अक्षरा सिंह को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फैशन क्वीन कहा जाता है। यही वजह है कि अक्षरा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस मानी जाती है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में इस मुकाम को हासिल करने के लिए अक्षरा ने एक लंबा संघर्ष झेला है। एक दौर अक्षरा की जिंदगी में ऐसा भी रहा, जब वह डिप्रेशन में चली गई थी। इस दौरान उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ से परे अपनी निजी जिंदगी में काफी भूचाल झेला था और इसकी वजह पवन सिंह थे।

Akshara Singh

जब पवन सिंह से ब्रेकअप के बाद टूट गई अक्षरा सिंह

यह बात जगजाहिर है कि कुछ साल पहले अक्षरा सिंह और पवन सिंह एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। अक्षरा सिंह को डेट करने के दौरान ही पवन सिंह ने अचानक ज्योति सिंह से शादी कर ली थी। पवन सिंह के धोखे से अक्षरा बुरी तरह से टूट गई थी। इसके बाद वह डिप्रेशन में चली गई। उनकी हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई कि वह हर समय पवन सिंह की यादों में डूबी रहती थी।

Akshara Singh

अक्षरा की हालत देख डर गए थे पिता

बेटी की हालत देख परिवार भी बुरी तरह टूट गया था। अक्षरा सिंह के पिता उनकी यह हालत नहीं देख पा रहे थे। उन्होंने बेटी को कई बार मजबूत बनने और मेहनत कर अपनी जिंदगी बदलने की सलाह दी, लेकिन अक्षरा सिंह हर समय बेसुध रहती और डिप्रेशन में डूबी रहती। यह सब देख कर एक दिन अक्षरा सिंह के पिता ने कहा- तुम्हें किस बात का डर है… तुम क्या करना चाहती हो… अगर तुम्हें कुछ नहीं करना, तो तुमसे कह रहा हूं- तुम जाओ और फांसी लगा लो और मर जाओ।

Akshara Singh And Pawan Singh

इस बात का खुलासा खुद अक्षरा सिंह ने किया। अक्षरा ने बताया कि उनके पिता ने उनसे साफ शब्दों में कह दिया था- आत्महत्या करो या लड़ो… पिता की यह बातें सुनकर अक्षरा ने अपने डिप्रेशन से लड़ने का फैसला किया। धीरे-धीरे वह अपने डिप्रेशन से भी लड़ी और पवन सिंह के खिलाफ आवाज भी उठाई। उस दौरान पूरी इंडस्ट्री उनके खिलाफ हो गई थी। अक्षरा सिंह ने पवन सिंह से हुई लड़ाई के दौरान आए धमकी भरे फोन का भी खुलासा किया और बताया कि उन्हें सिर्फ धमकी के फोन ही नहीं आते थे, बल्कि उन्हें काम से भी निकाल दिया जाता था, लेकिन मैं इन सब से नहीं डरी और आगे बढ़ कर अपना मुकाम हासिल किया।

वहीं अब अक्षरा सिंह हाल ही में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की 24 साल की आकांक्षा दुबे के आत्महत्या मामले में उनकी मां के साथ ढाल बनकर खड़ी है। अक्षरा का कहना है कि वह रिश्ते में खाए धोखे का दर्द समझती है। यही वजह है कि वह आकांक्षा दुबे के इंसाफ के लिए उनके परिवार के साथ खड़ी है और लड़ रही हैं।

Kavita Tiwari