Akshara Singh On MMS Leak: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फैशन क्वीन कही जाने वाली अक्षरा सिंह हर दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह कभी अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से तो कभी अपने कंट्रोवर्शियल बयान से हर दिन खबरों के गलियारों में छाई ही नजर आती हैं। बीते दिनों अक्षरा सिंह का एक MMS वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिस पर अब तक एक्ट्रेस ने चुप्पी साधी हुई थी लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपने MMS कांड पर खुलकर बात की है और बताया है कि यह एक फर्जी वीडियो था।
MMS कांड पर अक्षरा सिंह ने तोड़ी चुप्पी
अक्षरा सिंह बीते दिनों वायरल हुए अपने MMS वीडियो को लेकर खासा चर्चा में थी। वहीं अब एक्ट्रेस ने इस वीडियो पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और पूरे मामले पर सफाई देते हुए खुलकर बात की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अक्षरा सिंह ने अपनी इस आपत्तिजनक लीक हुए वीडियो को लेकर कहा- मैं इससे बहुत ज्यादा आहत हुई हूं। MMS वाली खबर बेबुनियाद थी, लेकिन इस तरह की हरकत गलत है।
इस दौरान अक्षरा सिंह ने आगे कहा कि साल 2018 से इंडस्ट्री का एक खास गुट उन्हें लगातार बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। वह सब लोग मेरे कैरियर के साथ-साथ मुझे भी बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। यह सब मेरे साथ करियर के शुरुआती दिनों से हो रहा है, जबसे मैं स्ट्रगल कर रही थी। पहले मैं इन बातों को अनदेखा कर देती थी, लेकिन अब ऐसा लगता है कि मेरी इस चुप्पी को सबने गलत समझ लिया है। अब इन चीजों को मुझसे नहीं सहा जाता।
अक्षरा सिंह ने इस दौरान यह भी कहा कि वह अब इस तरह के मामलों पर लीगल एक्शन लेंगी। अगर यह काम कोई यूट्यूबर या ब्लॉगर करता है, तो समझ में आता है कि उसने पैसे कमाने के लिए इस तरह की हद पार की। लेकिन मुझे दिक्कत मीडिया हाउस या चैनल से है, जिन्होंने इस तरह की खबरें लिखी है। पानी सिर से ऊपर जा चुका है। यह लोग चाहते हैं कि मैं दूसरी आकांक्षा दुबे बन जाऊं… और मैं भी उनकी तरह ही इन सब चीजों से तंग आ जाऊं और फांसी लगा लूं… लेकिन ऐसा कुछ नहीं होगा, ना मैं हिम्मत हारूंगी और ना ही ऐसा कुछ करूंगी।