Akshara Singh Husband: अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जानू आई लव यू’ का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। दोनों इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। ऐसे में विक्रम सिंह राजपूत की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। खास बात यह है कि इस तस्वीर में विक्रांत गंजी और धोती में नजर आ रहे हैं। विक्रांत ने जिस अंदाज में इस तस्वीर में गंजी और बनियान पहनी है, वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री के किसी हीरो की तरह लग रहे हैं। वही उनकी बॉडी फिटनेस भी इस तस्वीर में साफ नजर आ रही है।
वायरल हुई अक्षरा के ऑनस्क्रीन पति की तस्वीरें
सोशल मीडिया पर अक्षरा सिंह के ऑनस्क्रीन पति विक्रांत सिंह राजपूत की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में विक्रांत सिंह राजपूत सफेद गंजी और सफेद ही धोती में नजर आ रहे हैं। विक्रांत सिंह राजपूत का लुक काफी डेशिंग लग रहा है। साथ में उन्होंने गॉगल्स भी लगाए हुए हैं और पैरों में सैंडल पहनी है। यही वजह है कि विक्रांत सिंह राजपूत के इस लोक को लोग साउथ इंडियन एक्टर के तौर पर देख रहे हैं। वहीं विक्रांत की इस तस्वीर पर उनकी पत्नी भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने तारफी में फायर इमोजी शेयर की है।
जानू आई लव यू के शूट की है तस्वीर
बता दे विक्रांत सिंह राजपूत की यह तस्वीर उनकी अपकमिंग फिल्म जानू आई लव यू के सेट से वायरल हुई है। इस तस्वीर को लेकर विक्रांत सिंह राजपूत ने कहा कि- फिल्म की स्टोरी की डिमांड के अनुसार एक सीक्वेंस की ये तस्वीर है। इन तस्वीरों में मैं अपने किरदार में नजर आ रहा हूं। यह फिल्म बहुत प्यारी है और हमारी टीम भी इस फिल्म को लेकर काफी शिद्दत से काम कर रही है। आगे विक्रांत सिंह राजपूत ने कहा कि वह फिल्म की कहानी तो शेयर नहीं कर सकते, लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि जब यह फिल्म आप बड़े पर्दे पर देखेंगे, तो आपको भी यकीन हो जाएगा कि यह फिल्म सभी दूसरी फिल्मों से अलग है।
विक्रांत ने की अक्षरा की जमकर तारीफ
बात यहीं खत्म नहीं हुई इस दौरान विक्रांत सिंह राजपूत ने अपनी को-स्टार अक्षरा सिंह की भी जमकर तारीफ की। विक्रांत ने कहा- फिल्म में मेरे और भी कई शानदार लुक है, जो दर्शकों को काफी सरप्राइज करेंगे। फिलहाल दर्शकों को इस फिल्म की रिलीज का इंतजार करना होगा। अक्षरा को लेकर विक्रांत ने कहा कि- उन्होंने अब तक जितनी हीरोइनों के साथ काम किया है, उन सबसे अक्षरा सिंह अलग है और यही वजह है कि उनके साथ काम करना बेहद सहज है। वे खुद भी सहज पर्सनैलिटी को धारण करती है, जिस वजह से उनके साथ काम करना एक अच्छा एक्सपीरियंस है। हमारी केमिस्ट्री शानदार है और हम सिर्फ सेट पर मस्ती ही नहीं करते, बल्कि रील्स भी बनाते हैं।
बता दे अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत स्टार फिल्म जानू आई लव यू का निर्माण रत्नकार कुमार कर रहे हैं। तो वहीं इसके निर्देशक रजनीश मिश्रा के भतीजे अनुराग मिश्रा है। यह उनकी डेब्यू फिल्म है। फिल्म की शूटिंग फिलहाल गोरखपुर की कई अलग-अलग लोकेशन पर चल रही है। इस फिल्म में विक्रांत और अक्षरा के अलावा रीना रानी, अनूप अरोड़ा, रोहित सिंह मटरू, राम सुजान सिंह, श्रद्धा यादव और सृष्टि पाठक भूमिका में नजर आएंगे।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024