अक्षरा सिंह बनी राहुल शर्मा की ‘डार्लिंग’, तस्वीरें वायरल होते ही मचा हंगामा; देखें

Akshara Singh And Rahul Singh: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप अदाकारा अक्षरा सिंह इन दिनों लगातार खबरों में छाई हुई है। दरअसल इस साल अक्षरा सिंह की बैक-टू-बैक कई फिल्में रिलीज होने वाली है। इनमें से एक एक्शन ड्रामा रोमांस से भरपूर फिल्म डार्लिंगी है, जिसका फर्स्ट लुक सामने आ गया है। फिल्म के नाम की तरह ही इसका फर्स्ट लुक भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह राहुल शर्मा अक्षरा सिंह का हाथ थामे हुए एंग्री अवतार में नजर आ रहे हैं। ऐसे में इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई यह सोच रहा है कि ये आखिर इतने गुस्से में क्यों है और उनके इस गुस्से का शिकार कौन होने वाला है?

Akshara Singh And Rahul Singh

सामने आया अक्षरा की ‘डार्लिंग’ का फर्स्ट लुक

अक्षरा सिंह की अपकमिंग फिल्म डार्लिंग का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। इसके पहले पोस्टर में जहां सबसे पहले आसमान में पंछी उड़ते नजर आए थे, तो वही इस दौरान एक बवंडर भी दिख रहा है। इस फिल्म में अक्षरा और राहुल शर्मा के लुक को भी रिवील कर दिया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे अक्षरा सिंह राहुल को निहार रही है, तो वहीं राहुल शर्मा उनका हाथ पकड़े हुए हैं। इस दौरान राहुल के चेहरे पर खून लगा हुआ है और साथ ही उनका फेस लुक भी काफी इंटेंस लग रहा है।

सुपरहिट है फिल्म के सभी गाने

अक्षरा सिंह और राहुल शर्मा इस फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले हैं। बता दे डार्लिंग फिल्म को प्रदीप के शर्मा और रत्नाकर कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षरा सिंह और राहुल शर्मा के अलावा श्रुति पाठक, संजय, अमित शुक्ला, सूजन सिंह और रोहित सिंह मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के सभी गाने यूट्यूब पर वर्ल्ड वाइड लेवल पर रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। वहीं इस का फर्स्ट लुक 3 घंटे पहले ही जारी किया गया था, जिसे अब तक 7 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

Kavita Tiwari