Akshara singh Meet Akanksha dubey Mother: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के कथित आत्महत्या मामले में जहां पुलिस को अब तक कोई बड़ा सबूत नहीं मिला है, तो वही इंडस्ट्री के दूसरे एक्टर और एक्ट्रेस इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। इस कड़ी में हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह आकांक्षा दुबे की मां से मिलने भदोही जिला स्थित उनके पैतृक गांव बरदाहा पहुंची। अक्षरा सिंह को देखते ही आकांक्षा दुबे की मां उनसे लिपट कर फूट-फूट कर रोने लगी। आकांक्षा दुबे की मां की हालत देख अक्षरा सिंह की आंखें भी नम हो गई। वह काफी देर तक उन्हें गले से लगाकर संवेदना व्यक्त करते हुए शांत कराने की कोशिश करती रही।
आकांक्षा दुबे की मां से मिलने पहुंची अक्षरा सिंह
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह बुधवार को भदोही आकांक्षा दुबे की मां से मिलने पहुंची, जहां पहले अक्षरा ने आकांक्षा की मां को इस मुश्किल घड़ी में हिम्मत रखने के लिए कहा। साथ ही अक्षरा ने इस बात का खुलासा भी किया कि आकांक्षा की मौत की खबर मेरे लिए बहुत ज्यादा शौकिंह थी, क्योंकि आकांक्षा बेहद बहादुर लड़की थी और अच्छा काम भी कर रही थी। अक्षरा ने कहा कि इस घटना ने मुझे अंदर से हिला कर रख दिया है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि जो लड़की अपने परिवार को एक बेहतर जिंदगी देने के लिए काम कर रही थी, आज उसके परिजन उसके लिए आंसू बहाने को मजबूर है।
सीएम योगी से की निष्पक्ष जांच की मांग
इस दौरान अक्षरा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और योगी सरकार से इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की है। अक्षरा सिंह ने कहा है कि अगर इस मामले में कड़ी कार्रवाई होती है, तो इस तरह की घटनाएं दोबारा नहीं घटेंगी। आने वाले दिनों में फिर किसी आकांक्षा के परिवार को इस तरह हताश और निराश नहीं होना पड़ेगा। अक्षरा ने इस दौरान यह भी कहा कि मैं खुद एक लड़की हूं और लड़की होने के नाते यह चाहूंगी कि आगे ऐसा किसी और लड़की के साथ ना हो।
View this post on Instagram
बता दे भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र स्थित होटल में फांसी के फंदे से लटकी मृत पाई गई थी। इस मामले में शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया। वही इस घटना को लेकर इंडस्ट्री के दूसरे स्टार्स लगातार जांच पड़ताल की मांग कर रहे हैं। इस कड़ी में अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आकांक्षा दुबे की मां के साथ एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा था- क्या लिखूं क्या कहूं समझ नहीं आ रहा… कल का तुम्हारा मैसेज- कहां हो दीदी वाराणसी में? सब कुछ हैरान कर रहा है।