Khesari Lal Yadav And Akshara Singh Song: होली का त्यौहार भले ही चला गया हो, लेकिन अभी भी लोगों के जहन से होली के गानों का खुमार नहीं उतरा है। यही वजह है कि होली के रंगों में सराबोर लोग सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब तक अभी भी होली के गाने बजाते और उन पर थिरकते नजर आ रहे हैं। इस कड़ी में खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का एक होली गाना सोशल मीडिया पर सुपर ट्रेंड कर रहा है, लोग इस गाने को बार-बार प्ले करके देख रहे हैं।
वारयल हुआ खेसार और अक्षरा सिंह का गाना
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई गाने इस समय यूट्यूब पर टॉप ट्रेंड में छाए हुए हैं। बात हम जिस गाने की कर रहे हैं, यह खेसारी और अक्षरा सिंह का है जिसमें जहां भोजपुरी इंडस्ट्री की फैशन क्वीन कही जाने वाली अक्षरा सिंह साली बन अपनी अदाएं दिखाती नजर आ रही है, तो वहीं जीजा बने खेसारी अपनी आवाज के साथ अक्षरा को छेड़ रहे हैं। विशाल और अक्षरा पर फिल्माया गये इस गाने में दोनों की नोकझोंक और केमिस्ट्री के साथ जीजा-साली वाले एक्सप्रेशन लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं।
वायरल वीडियो के इस गाने में जीजा बने खेसारी और साली बनी अक्षरा ने अपने जबरदस्त एक्सप्रेशन देते हुए सभी का दिल लुट लिया है। जहां अक्षरा इसमें बेहद क्यूट और प्यारी लग रही है तो वहीं खेसारी भी अपनी दमदार आवाज का तड़का लगा लोगों को दीवाना बनाते नजर आ रहे हैं। इस गाने ने वर्ल्ड वाइड लेवल पर यूट्यूब पर रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, बता दे खबर लिखे जाने तक 7 मिलीयन से ज्यादा लोग इस गाने को देख चुके हैं।
इस गाने को खेसारी लाल यादव ने अंतरा सिंह के साथ मिलकर गाया है। इसके लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं और म्यूजिक छोटू रावत ने दिया है। वहीं इसे कंपोज शुभम तिवारी ने किया है, जबकि इसके डायरेक्टर आर्यन देव है। इस गाने में जहां अक्षरा साली बनी है तो वही अक्षरा के जीजा का किरदार विशाल ने निभाया है और पूरे गाने में अक्षरा को छेड़ते नजर आ रहे हैं।