Akanksha Dubey ने मौत के पहले की थी ब्रेकअप पार्टी, सामने आया होटल का खर्च बिल, देखें डिटेल

Akanksha Dubey Death Case Update: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत का मामला लगातार उलझता जा रहा है, जहां एक ओर पुलिस इस मामले में स्पष्ट तौर पर यह बयान दे चुकी है कि आकांक्षा दुबे ने आत्महत्या की है तो वहीं इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आकांक्षा दुबे की मां के वकील ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि वह इस मामले में लापरवाही कर रही है। वहीं अब एक्ट्रेस से जुड़ी एक और नई अपडेट सामने आई है, जिसके मुताबिक आकांक्षा दुबे ने मौत से कुछ समय पहले अपनी ब्रेकअप पार्टी मनाई थी।

Akanksha Dubey

मौत से पहले आकांक्षा ने सेलिब्रेट की थी ब्रेकअप पार्टी

आकांक्षा दुबे की मां के वकील शशांक शेखर त्रिपाठी का कहना है कि पुलिस ने उन्हें जानकारी दी थी कि आकांक्षा आत्महत्या करने से दिन पहले एक पब में गई थी। वह अपने तीन दोस्तों के साथ वहां पार्टी करने गई थी। इस दौरान आकांक्षा ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी मनाई थी, जिस का बिल ₹11000 का आया था। वही पब से बाहर निकलते समय का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है, जिसमें आकांक्षा दुबे पब से बाहर निकलती नजर आ रही है, लेकिन पोसमार्टम रिपोर्ट में जो बात सामने आई है वह यह है कि उन्होंने मौत से पहले कुछ नहीं खाया था।

Akanksha Dubey

whatsapp channel

google news

 

ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह सवाल खड़े हो रहे हैं कि उन्होंने ब्रेकअप पार्टी में खुद कुछ नहीं खाया और ना ही किसी प्रकार का कोई नशा किया। आकांक्षा की सांस की नली के साथ उनके पेट में भी कुछ नहीं मिला है। हालांकि इस दौरान पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 20ml का एक भूरे रंग का पदार्थ मिला है, जो मौत का कारण हो सकता है। रिपोर्ट से हुए खुलासों के आधार पर नए सिरे से जांच पड़ताल शुरू हो गई है।

Akanksha Dubey

आकांक्षा दुबे के बॉयफ्रेंड समर सिंह गिरफ्तार

एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत के बाद से फरार चल रहे उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड समर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते 10 दिनों से समर सिंह और उसका भाई संजय सिंह इस मामले में फरार बताए जा रहे थे। पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया था। लगातार हो रही खोजबीन के बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी और पुलिस ने गुरुग्राम से फाइनली समर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई पूछताछ के आधार पर करेगी।

Share on