Akanksha Dubey Death Case Update: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत का मामला लगातार उलझता जा रहा है, जहां एक ओर पुलिस इस मामले में स्पष्ट तौर पर यह बयान दे चुकी है कि आकांक्षा दुबे ने आत्महत्या की है तो वहीं इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आकांक्षा दुबे की मां के वकील ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि वह इस मामले में लापरवाही कर रही है। वहीं अब एक्ट्रेस से जुड़ी एक और नई अपडेट सामने आई है, जिसके मुताबिक आकांक्षा दुबे ने मौत से कुछ समय पहले अपनी ब्रेकअप पार्टी मनाई थी।
मौत से पहले आकांक्षा ने सेलिब्रेट की थी ब्रेकअप पार्टी
आकांक्षा दुबे की मां के वकील शशांक शेखर त्रिपाठी का कहना है कि पुलिस ने उन्हें जानकारी दी थी कि आकांक्षा आत्महत्या करने से दिन पहले एक पब में गई थी। वह अपने तीन दोस्तों के साथ वहां पार्टी करने गई थी। इस दौरान आकांक्षा ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी मनाई थी, जिस का बिल ₹11000 का आया था। वही पब से बाहर निकलते समय का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है, जिसमें आकांक्षा दुबे पब से बाहर निकलती नजर आ रही है, लेकिन पोसमार्टम रिपोर्ट में जो बात सामने आई है वह यह है कि उन्होंने मौत से पहले कुछ नहीं खाया था।
ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह सवाल खड़े हो रहे हैं कि उन्होंने ब्रेकअप पार्टी में खुद कुछ नहीं खाया और ना ही किसी प्रकार का कोई नशा किया। आकांक्षा की सांस की नली के साथ उनके पेट में भी कुछ नहीं मिला है। हालांकि इस दौरान पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 20ml का एक भूरे रंग का पदार्थ मिला है, जो मौत का कारण हो सकता है। रिपोर्ट से हुए खुलासों के आधार पर नए सिरे से जांच पड़ताल शुरू हो गई है।
आकांक्षा दुबे के बॉयफ्रेंड समर सिंह गिरफ्तार
एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत के बाद से फरार चल रहे उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड समर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते 10 दिनों से समर सिंह और उसका भाई संजय सिंह इस मामले में फरार बताए जा रहे थे। पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया था। लगातार हो रही खोजबीन के बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी और पुलिस ने गुरुग्राम से फाइनली समर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई पूछताछ के आधार पर करेगी।