कंगना रनौत के चर्चित शो ‘लॉकअप’ में बतौर कंटेस्टंट नजर आईं सोशल मीडिया स्टार अंजली अरोड़ा इन दिनों अपने लीक एमएमएस(Anjali Arora MMS) को लेकर काफी चर्चे में हैं। एक तरफ जहां कुछ लोगों का ये मानना है कि वायरल हुई वीडियो में अंजली ही है तो वही खुद लॉकअप कंटेस्टंट ने इस बात को लेकर अपना बयान जारी कर कहा है कि इस वीडियो में वह नही हैं, बल्कि उनके चेहरे के साथ किसी ने छेड़छाड़ कर गंदी शरारत की है।
अंजली ने रखा अपना पक्ष :-
हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए गए अपने इंटरव्यू में अंजली अरोड़ा ने अपना पक्ष रखते हुए कई बातें कही हैं। उन्होंने बताया कि इस एमएमएस के वजह से उनकी फैमिली को क्या कुछ झेलना पड़ रहा है। वही अब इन सब के बीच अजमा फल्लाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
View this post on Instagram
आपको बतादें कि Ajma Fallah के साथ शो लॉकअप का हिस्सा रह चुकी हैं और उन्होंने उस दौरान सोशल मीडिया स्टार के साथ जमकर दुश्मनी भी निभाई थी। अक्सर दोनों के बीच होने वाली झड़प लोगों के बीच सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती थी। वही अब एक बार फिर से अजमा ने अंजली और वायरल एमएमएस को लेकर निशाना साधा है। अजमा ने वीडियो को लेकर कॉमेंट करते हुए उसे हॉलीवुड के टक्कर का बताया है। हालांकि, उन्होंने इस वीडियो में अंजलि का नाम नहीं लिया है लेकिन लोगों का मानना है कि ये बातें उन्होंने अंजलि के लिए ही कही हैं।
अजमा फल्लाह(Ajma Fallah) ने शेयर किया वीडियो :-
एक ओर जहां अंजली अरोड़ा दुनिया को इस एमएमएस वीडियो क्लिप के खिलाफ अपना सच बताने में जुटी हुई हैं तो वहीं दूसरी तरफ ‘लॉक अप’ फेम अजमा फल्लाह वीडियो शेयर कर अंजली पर निशाना साधती नजर आ रही हैं। वीडियो में अजमा ‘करमजली का वायरल वीडियो’ कहते हुए ये बातें कर रही हैं।
उन्होंने अपना यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘करमजली का वायरल वीडियो’ और कहा है, ‘हलो हॉलीवुड के फैन्स, आप लोगों ने तो करमजली के वायरल वीडियोज़ देखे ही होंगे। मुझसे रहा नहीं गया और लगा कि आप लोगों से करमजली के कुछ करम शेयर करूं। हमारे गारमेंट्स लॉकअप में छत पर फेंके गए थे वो खुद बिना गारमेंट्स के पाए गए हैं। मैं आपसे जानना चाहूंगी कि आप लोगों को कैसा लगा, लगा नहीं कि कर्मा ने उसको हिट किया है?’
वीडियो पोस्ट कर कही गंदी बातें :-
इतना ही नही अजमा ने आगे अपने वीडियो में कहा है, ‘वैसे तो चलो वीडियो अच्छी-खासी थी, हॉलीवुड लेवल का था लेकिन वीडियो की जो क्वॉलिटी थी वो बड़ी बेकार थी। रील पर वो करमजली नाच-नाचकर बादाम दिखाकर वीडियोज बनाती है। इस बार उसके बादाम एचडी में नजर नहीं आए, मुझे इस बात का अफसोस है और जिसने करमजली के इतने बड़े करम का कांड किया है उस करम वाले को अजमा फल्लाह का सलाम। वाह क्या किया है आपने। जो बकरा है वो बच गया है, थैंक गॉड। वर्ना ये करमजली बड़े-बड़े कर्मों का कांड करके बैठी है, वो तो अजमा फल्लाह को पता चला और मैं बहुत खुश हूं कि मेरा बकरा बच गया है।’
आपको बता दें कि अजमा फल्लाह ने यहां बकरा किसी और को नही बल्कि मुनव्वर फारूकी को बताया है। मालूम हो कि मुनव्वर और अजमा की शो में काफी जमती थी। हालांकि अजमा के इस वीडियो पर उनके फ्रेंड्स के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स भी उन्हें खूब लताड़ रहे हैं और एक महिला के खिलाफ ऐसे आपत्तिजनक कमैंट्स करने के लिए जमकर अपना गुस्सा दिखा रहे हैं।
अजमा ने भी अंजलि के बारे में कहा था- तूने तो उसके कच्छे भी धो लिए
हालांकि आपकी जानकारी के लिए बतादें कि लॉकअप शो में अंजली अरोड़ा ने अजमा फल्लाह का नाम लेते हुए उनके बारे में कई आपत्तिजनक शब्द बोले थे। उन्होंने अजमा को गटर, बकवास, ट्रोल और बदतमीज जैसे कई शब्द कहे था। जिसके जवाब में अजमा ने अंजली से कहा था, ‘लड़का पटाने के लिए तूने तो उसके (मुनव्वर फारूकी) के कच्छे भी धो लिए। जाओ और मुनव्वर फारूकी के हाथ और पैर दबाओ ताकि वह आसानी से फिनाले में पहुंच जाए। तुम उसके सिर और पैर दबाकर उसे फिनाले के लिए तैयार कर रही हो। जाओ और जाकर उसके कच्छे धो।’