बड़ी हो गई है अजय की ऑनस्क्रीन बेटी मृणाल जाधव
इस दौरान नन्ही बच्ची का किरदार निभाने वाली मृणाल जाधव ने अपने दमदार अभिनय ने हर किसी का दिल जीत लिया था। छोटी सी अनु यानी मृणाल जाधव ने उनके दमदार अभिनय ने दृश्यम फिल्म में एक अलग ही तड़का लगाया था। ऐसे में अब यह छोटी अन्नू काफी बड़ी हो गई है, जो दृश्यम-2 के टीजर में भी नजर आ रही है। इससे यह तो साफ है कि मृणाल जाधव दृश्यम-2 फिल्म में भी काम कर रही है। उनका यह नया अवतार कितना दिलचस्प होता है यह तो फिल्म रिलीज के बाद ही पता चलेगा, लेकिन हाल फिलहाल 7 सालों में छोटी अनु यानी मृणाल जाधव कितना बदली है, यह देखकर फैंस हैरान हो गए हैं। छोटी सी अनु उर्फ मृणाल जाधव का ग्लैमरस अंदाज लोगों के होश उड़ा रहा है।
क्या है दृश्यम फिल्म की कहानी
दृश्यम फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दिवंगत डायरेक्टर निशिकांत कामत ने डायरेक्ट किया था। फिल्म सस्पेंस से भरी हुई थी और कहानी में फिल्म की शुरुआत से अंत तक लोगों को पूरे सस्पेंस के साथ फिल्म से बांधे रखा था। इस फिल्म की कहानी विजय सलगांवकर और उनके परिवार के इर्द-गिर्द घूमती नजर आई थी। यह रोल अजय देवगन ने निभाया था और इस फिल्म में उनकी पत्नी नंदिनी का किरदार श्रिया सरन ने निभाया था, जो अपनी बड़ी बेटी इशिता दत्ता और छोटी बेटी अनु यानी मृणाल माधव के साथ एक गांव में रहते हैं। इस फिल्म में अचानक से उनके हंसते-खेलते परिवार में एक शख्स आता है, जो उनके परिवार की पूरी दुनिया ही पलट कर रख देता है।
क्या खास होगा दृश्यम-2 में
इस फिल्म का अंत कुछ इस तरह से होता है कि अजय देवगन फिल्म में पुलिस का किरदार निभाने वाली तब्बू के सामने जिसके बेटे का मर्डर और उसे दफन करने की पूरी साजिश खुद विजय सलगांवकर यानी अजय देवगन ने रची थी, वह तब्बू के सामने अपने जुर्म को अनऑफिशियली कुबूल कर लेते हैं। लेकिन अभी भी यह बात तब्बू के लिए पूरी तरह से सस्पेंस है कि आखिर उनकी बेटे की बॉडी कहां दबाई गई है। वहीं फिल्म की कहानी अब इसके आगे की जर्नी पर घूमती नजर आएगी।
7 साल बाद इतनी बदल गई है मृणाल जाधव
अब मृणाल माधव काफी बड़ी हो गई है और वह 13 साल की है। सोशल मीडिया पर फिल्म दृश्यम-2 का टीजर आने के बाद उनके पुराने और लेटेस्ट तस्वीरें काफी वायरल हो रही है। हर कोई उनके ग्लैमरस अंदाज की चर्चा भी कर रहा है। जानकारी के मुताबिक मृणाल माधव ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग की दुनिया में साल 2012 में राधा की बावरी सीरियल से कदम रखा था। उस वक्त मृणाल सिर्फ 4 साल की थी।
इसके बाद वह रितेश देशमुख की मराठी फिल्म लाई भारी में नजर आई। यह फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी। इसके बाद मृणाल ने डालने मॉडलिंग भी की और साल 2015 में उनका करियर उस समय बुलंदी पर आया जब उन्होंने का किरदार निभाते हुए साल 2015 में दृश्यम फिल्म से हर किसी का ध्यान अपनी और खींच लिया। इसके बाद में उन्हें कई फिल्मों में अलग-अलग रोल निभाते देखा गया। मृणाल ने ज्यादातर मराठी फिल्मों में काम किया है।
ट्रांसफॉरमेशन से मृणाल जाधव ने किया हैरान
साल 2020 में मृणाल अपने ट्रांसफॉरमेशन को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोर चुकी है। इस दौरान उनके फिट और ग्लैमरस अंदाज में हर किसी का ध्यान अपनी और खींच लिया था। मृणाल ने बताया था कि उनका यह ट्रांसफॉरमेशन सिर्फ 12 हफ्तों का है।
View this post on Instagram
कौन है मृणाल जाधव
मृणाल माधव के पिता एक पुलिस ऑफिसर है और उनकी माता एक हाउसवाइफ है। उनके बड़े भाई का नाम पर पराग है। मृणाल मुंबई की रहने वाली है और अब तक कई मराठी फिल्मों में नजर आ चुकी है। इसके अलावा मृणाल ने जितनी भी हिंदी फिल्मों में काम किया है, उनके अभिनय को हर किसी ने सराहा है। मृणाल जाधव को डांस का भी खासा शौक है।