हमारे बॉलीवुड में ऐसे कई सितारें हैं जिनकी रियल लाइफ जोड़ी लोगों को खूब पसंद आती है। इन्ही में से एक है अजय देवगन और काजोल की जोड़ी। साल 1999 में शादी के बंधन में बंधने वाले अजय और काजोल के रिश्ते को दो दशक से भी ज्यादा हो चुके है। लेकिन आज भी दोनों के बीच का प्यार पहले की ही तरह बरकरार हैं। हालांकि, दोनों आपस में खूब मस्ती मजाक और नोक-झोंक करते रहते हैं। वही एक इंटरव्यू के दौरान जहां अजय और काजोल एक साथ पहुंचे थे, एक्टर ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें काजोल की एक हरकत बिल्कुल भी पसंद नही है।
काजोल की इस हरकत को बिल्कुल पसंद नही करते अजय देवगन :-
अपने इंटरव्यू में अजय देवगन ने बताया था कि काजोल को फ़ोटो क्लिक करने का बेहद शौक हैं। लेकिन उस फोटो को खिंचवाने के बाद उसे ठीक करने में तीन घंटे लगाती हैं। अजय ने कहा, ‘काजोल को फोटो क्लिक करवाने का बेहद शौक है। इसमें कोई दिक्कत नहीं है।
मगर एक फ़ोटो लेने के बाद उस फोटो को ठीक करने के लिए 3 घंटे का वक्त बर्बाद होता है क्योंकि काजोल को वो तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करनी होती है। पहले काजोल ऐसा नहीं करती थी लेकिन अब बुढ़ापे में आकर…।’ अजय की ये बात सुन कर काजोल ने उन्हें बीच में टोकते हुए कहा था कि बुढापा होगा तुम्हारा मेरा नहीं है।
चार साल की डेटिंग के बाद अजय और काजोल ने की थी एकदूसरे से शादी :-
आपकी जानकारी के लिए बतादें कि काजोल और अजय देवगन की पहली मुलाकात फ़िल्म ‘हलचल’ के सेट पर हुई थी। हालांकि उस दौरान दोनों ही किसी और को डेट कर रहे थे। मगर फिल्मों में एक साथ काम करने के दौरान दोनों की काफी अच्छी दोस्ती हो गई। उसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे।
मगर काजोल और अजय देवगन में से किसी ने भी एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया था। बस दोनों को साथ में वक्त बिताना अच्छा लगता था। दोनों समझ चुके थे कि उन्हें प्यार हो गया है। फिर चार साल की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी की और शादी के बाद काजोल ने एक बेटी न्यासा और एक बेटे युग को जन्म दिया।