टीवी सीरियल पर सबसे ज्यादा पसंद करने वाली और हमेशा टीआरपी के लिस्ट में टॉप रहने वाली तारक मेहता के सभी किरदारों से लोग परिचित जरूर होंगे। और जब बात इस सीरियल के दयाबेन की हो तो सब कोई के चेहरे पर ऐसे ही हंसी आ जाएगी। इस सीरियल के किस्सों के चर्चे हर घर में जरूर होता होगा। ऐसे तो इस शो के कई कलाकार अब बदल चुके हैं पर नए कलाकार भी लोगों के मनोरंजन में कोई कमी नहीं रहने दे रहे हैं।
दयाबेन जो कि इस सीरियल की एक अहम किरदार और जेठालाल की पत्नी थी वह अभी सीरियल से दूरी बनाई हुई है और बहुत दिनों से उन्होंने इस सीरियल में काम नहीं किया है। पर इसी कमी को पूरा की है सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’की एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने। ऐश्वर्या शर्मा ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह ‘तारक मेहता के उल्टा चश्मा’ के किरदार दयाबेन की कॉपी करते नजर आ रही है। इनके साथ कार्टून कैरेक्टर ‘शिन चैन’ भी है। दोनों एक साथ गरबा कर रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या साड़ी पहनकर बिल्कुल ही डिट्टो नया दया भाभी लग रही है। उनका सारा स्टाइल दयाबेन की तरह ही बना हुआ है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा दया भाभी के रोल में शिनचेन को गरबा करने के लिए कहती है। उसके बाद यह वीडियो देखने के बाद काफी मजेदार लगता है और लोगों की हंसी निकल जाती है देखें वीडियो :-
View this post on Instagram
लोग बोल रहे मेल गयी नई दयाबेन
इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट किए जा रहे हैं। सभी कह रहे हैं कि नई दया भाभी मिल गई है, लोग कह रहे हैं -हे माता जी,जरा देखो तो बाबूजी। गौरमतलब है कि तारक मेहता के उल्टा चश्मा में दया बेन का किरदार दिशा वकानी निभाती थी परंतु उनके शो छोड़ने के बाद अभी तक इस शो को दूसरा दया भाभी नहीं मिल सका है। सभी फैंस अभी भी उनके ही लौटने का इंतजार कर रहे हैं और दयाबेन की इस करार को काफी मिस कर रहे हैं।