टेलीविजन की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में से एक जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) आज किसी पहचान की मोहताज नही हैं। उन्होंने अपने जबरदस्त अभिनय से हर किसी को अपनी तारीफ करने पर मजबूर किया है। फिर चाहे वो सीरियल सरस्वतीचंद्र में उनका सीधी-साधी लड़की का किरदार हो या फिर धारावाहिक ‘बेहद’ में एक सनकी लड़की का किरदार हो। जेनिफर ने अपने हर एक अंदाज़ में लोगों को दिल जीता है। बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि आज छोटे पर्दे पर अपनी खूबसूरती और शानदार अभिनय से राज करने वाली जेनिफर ने महज 10 साल की उम्र में (Jennifer Winget’s career) अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात कर दी थी।
कई बड़े सितारों के साथ जेनिफर ने किया है काम :-
उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। सबसे पहले उन्होंने अपने करियर की शुरुवात फ़िल्म ‘अकेले तुम अकेले हम’ में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी। इसके बाद वह 12 साल की उम्र में फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ में दिखीं। बतादें कि जेनिफर ने चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर कई बड़े बॉलीवुड सितारों के साथ काम किया है जिनमे ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bacchan), रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee), आमिर खान (Aamir Khan) और मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) समेत कई नाम शामिल है। उन्होंने ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) की फ़िल्म ‘कुछ ना कहो’ में भी पूजा का किरदार निभाया था।
“माया” के किरदार में किया गया बेहद पसंद :-
हालांकि सिर्फ फिल्मों में ही नही बल्कि जेनिफर ने टीवी की दुनिया में भी बचपन से ही काम करना शुरू कर दिया था। लेकिन 36 वर्षीय जेनिफर को सरस्वतीचंद्र में कुमुद देसाई, बेहद में माया मेहरोत्रा और बेपनाह में जोया सिद्दीकी के रोल में लोगों ने खूब पसंद किया था। मालूम हो कि जेनिफर आखिरी बार टीवी सीरियल बेहद के सीक्वल में नजर आई थीं जिसमे उनके साथ आशीष चौधरी और शिविन नारंग मुख्य भूमिका में थे। वही सीरिअल्स के अलावा वह इन दिनों सीरीज में भी काम कर रही हैं।
7 साल की डेटिंग के बाद भी टूट गई थी शादी :-
बात करें एक्ट्रेस के पर्सनल लाइफ की तो मूल रूप से मुंबई में जन्मी जेनिफर आधी मराठी और आधी क्रिस्चियन हैं। उनके पिता का नाम हेमंत विंगेट (Hemant Winget) और माता का नाम प्रभा विंगेट (Prabha Winget) है। एक तरफ जहां उनके पिता रिलायंस इंडस्ट्री में काम करते हैं तो वही दूसरी तरफ उनकी माँ एक हाउस वाइफ हैं। इसके अलावा उनके एक बड़े भाई भी हैं जिनका नाम मूसा विंगेट (Musa Winget) है।
आपको बतादें कि साल 2005 से अपने को स्टार करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) को एक लंबे समय तक डेट करने के बाद जेनिफर ने साल 2012 में उनसे शादी की थी। मगर उनकी ये शादी ज्यादा दिनों तक टिक नही पाई और महज 2 साल के बाद साल 2014 में उनका तलाक हो गया। जिसके बाद फिलहाल जेनिफर सिंगल हैं और अपने करियर में आगे बढ़ रही हैं।
- माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन है बेहद हैंडसम, स्मार्टनेस में देते हैं बॉलीवुड एक्टर्स को कड़ी टक्कर - July 7, 2023
- ‘गोली चल जावेगी’ गाने पर सुनीता बेबी ने हिलाया ऐसे बदन, लोगों ने बरसाए लाखों के नोट - June 12, 2023
- सलमान खान के साथ फ़िल्म Tubelight में नजर आया ये छोटा बच्चा अब हो गया है बड़ा, तस्वीरें देख फैन्स बोले-मासूमियत ने दिल जीत लिया - May 26, 2023