नौवीं कक्षा से ही ऐश्वर्या राय को मिलने लगा था मॉडलिंग का ऑफर, ठुकरा दिया था फिल्म राजा हिंदुस्तानी का ऑफर

साल 1994 में मिस इंडिया रही और अपनी बेहतरीन अदाओं, खूबसूरती और अभिनय से सबका दिल जीतने वाली अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का आज जन्मदिन है । आज ऐश्वर्या राय पूरे 48 साल की हो गई । इस खास मौके पर आइए आपको बताते हैं ऐश्वर्या राय के जीवन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें ।

ऐसा था ऐश्वर्या राय का निजी जीवन

ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय का जन्म 1 नवंबर 1973 को मैंगलूर, कर्नाटक में हुआ था । ऐश्वर्या राय के पिता कृष्णराज राय प्रेशर से मरीन इंजीनियर थे और माता वृंदा राय एक लेखक ।  उनका एक भाई भी है जिसका नाम आदित्य राय है । ऐश्वर्या राय की  प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद में हुई थी । बाद में उनका परिवार मुंबई आकर बस गया । मुंबई में उन्होंने आर्य विद्या मंदिर और डी जी रूपारेल कॉलेज, माटुंगा से पढ़ाई की । पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें मॉडलिंग के भी ऑफर मिलते रहते थे ।

नौवीं कक्षा में मिला पहला मॉडलिंग ऑफर

ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय को उनका पहला मॉडलिंग ऑफर कैमलिन कंपनी की ओर से मिला था जब वह नौवीं कक्षा में पढ़ती थी । इसके बाद उन्हें कोक और पेप्सी जैसे बड़ी कंपनियों के विज्ञापन में काम करने का मौका मिला । साल 1994 में ही ऐश्वर्या राय मिस इंडिया में रनर अप रहीं और उसी साल उन्होंने मिस वर्ल्ड का ताज भी जीता । मिस वर्ल्ड बनने के बाद ऐश्वर्या राय के लिए इंडस्ट्री के दरवाजे हमेशा के लिए खुल गए और उन्हें लगातार फिल्मों के ऑफर आने लगे ।

राजा हिंदुस्तानी को कह दिया था ना

ऐश्वर्या राय

मालूम हो कि ऐश्वर्या राय को मिस इंडिया में भाग लेने से पहले ही कई फिल्मों के ऑफर आ चुके थे  । उन्हीं फिल्मों में से एक राजा हिंदुस्तानी थी जिसे उन्होंने प्रतियोगिता के लिए उस वक्त ना कह दिया था । ऐश्वर्या राय ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1997 में मणि रत्नम की फिल्म से की थी । हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह फ्लॉप हो गई थी । ऐश्वर्या राय की फिल्मी करियर को उछाल संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित हम दिल दे चुके सनम से मिली । यह फिल्म ऐश्वर्या राय के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई । इसके बाद ऐश्वर्या ने कई हिट बॉलीवुड फिल्में की और आज दुनिया भर में उनके चाहने वाले हैं ।