3 सेकंड ने बदल दी थी Aishwarya Rai की पूरी जिंदगी, एक रात में बनीं थी सुपरस्टार, देखें Video

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की खूबसूरती के दीवाने देश नहीं बल्कि दुनिया के हर कोने में मौजूद है। यही वजह है कि ऐश्वर्या राय को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में गिना जाता है। उनकी खूबसूरती के चर्चे बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड गलियारों तक कई बार सुर्खियां बटोर चुके हैं। ऐश्वर्या राय के सोशल मीडिया (Aishwarya Rai Instagram) पर उनके फॉलोअर्स की संख्या कई मिलियन है। ऐश्वर्या की हर तस्वीर शेयर होने के साथ ही तेजी से वायरल होने लगती है। वही हाल फिलहाल ऐश्वर्या का एक पुराना वीडियो (Aishwarya Rai Old Ad Video Viral) काफी वायरल हो रहा है।

Aishwarya Rai

3 सैंकेड ने एश्वर्या को बनाया सुपरस्टार

ऐश्वर्या के इस पुराने वायरल वीडियो ने ही उन्हें एक दौर में रातों-रात स्टार बना दिया था। 3 सेकंड की अपनी झलक में ऐश्वर्या ने पूरी ऐड की लाइन लाइट छीन ली थी। बता दे ऐश्वर्या का यह वीडियो ऐड लगभग 19 साल पुराना है। इस ऐड की ही बदौलत ऐश्वर्या राय को मिस वर्ल्ड बनने से पहले ही अपनी खूबसूरती के चलते सुर्खियों में आ गई थी।

Aishwarya Rai

आमिर और महिमा के साथ पहली बार एश्वर्या ने किया था काम

ऐश्वर्या राय का 19 साल पुराना यह वीडियो एक कोल्ड ड्रिंक ऐड है, जिसे साल 1993 में रिलीज किया गया था। इस ऐड में आमिर खान महिमा चौधरी और ऐश्वर्या राय मुख्य भूमिका में नजर आए थे। ऐश्वर्या को जब इस ऐड में शूट किया था तब वह ब्यूटी क्वीन नहीं बनी थी। ऐश्वर्या राय को उनकी खूबसूरती की वजह से कई प्रोजेक्ट बड़ी आसानी से मिल जाया करते थे। हालांकि जो सफलता उन्हें कोल्ड ड्रिंक की ऐड से मिली थी, उसने ही उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में शोहरत दिलाई।

इसके बाद साल 1994 में ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड के कंपटीशन में पहुंची, तो उनकी खूबसूरती और उनकी अदाएं देख पहले ही हर किसी ने समझ लिया था कि ऐश्वर्या ही मिस वर्ल्ड बनेंगी। वहीं इन दिनों ऐश्वर्या राय का यह पुराना ऐड वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इस ऐड में आमिर खेल रहे हैं और तभी उनकी पड़ोसन का किरदार निभा रही महिमा चौधरी आती है और कोल्ड्रिंक मांगती है, लेकिन आमिर खान के घर में कोल्डड्रिंक खत्म हो जाती है जिसके बाद वह बारिश में भीगते हुए…गाड़ियों से टकराते हुए… जैसे-तैसे उनके लिए कोल्ड्रिंक लाते हैं, लेकिन तभी संजू यानी संजना की एंट्री होती है… और 3 सेकेंड के रोल में संजना यानी ऐश्वर्या ने पूरी लाइन लाइट ही खींच ली है।

Aishwarya Rai

जल्द रिलीज होगी ऐश्वर्या की ये फिल्म

बात ऐश्वर्या राय के वर्क फ्रंट की करें तो बता दे ऐश्वर्या अपने अब तक के बॉलीवुड करियर में कई दमदार फिल्मों में काम कर चुकी है। उनकी ज्यादातर फिल्में सुपरहिट रही है। वही ऐश्वर्या को आखरी बार साल 2018 में फिल्म फन्ने खां में देखा गया था। अब एक्ट्रेस जल्द ही ‘पोन्नियिन सेल्वन’ (Ponniyin Selvan) फिल्म में नजर आने वाली है। बता दें यह फिल्म इसी महीने 30 सितंबर को रिलीज होगी और फिल्म की कहानी चोल शासकों की कहानी पर आधारित बताई जा रही है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।