ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की खूबसूरती के दीवाने देश नहीं बल्कि दुनिया के हर कोने में मौजूद है। यही वजह है कि ऐश्वर्या राय को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में गिना जाता है। उनकी खूबसूरती के चर्चे बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड गलियारों तक कई बार सुर्खियां बटोर चुके हैं। ऐश्वर्या राय के सोशल मीडिया (Aishwarya Rai Instagram) पर उनके फॉलोअर्स की संख्या कई मिलियन है। ऐश्वर्या की हर तस्वीर शेयर होने के साथ ही तेजी से वायरल होने लगती है। वही हाल फिलहाल ऐश्वर्या का एक पुराना वीडियो (Aishwarya Rai Old Ad Video Viral) काफी वायरल हो रहा है।
3 सैंकेड ने एश्वर्या को बनाया सुपरस्टार
ऐश्वर्या के इस पुराने वायरल वीडियो ने ही उन्हें एक दौर में रातों-रात स्टार बना दिया था। 3 सेकंड की अपनी झलक में ऐश्वर्या ने पूरी ऐड की लाइन लाइट छीन ली थी। बता दे ऐश्वर्या का यह वीडियो ऐड लगभग 19 साल पुराना है। इस ऐड की ही बदौलत ऐश्वर्या राय को मिस वर्ल्ड बनने से पहले ही अपनी खूबसूरती के चलते सुर्खियों में आ गई थी।
आमिर और महिमा के साथ पहली बार एश्वर्या ने किया था काम
ऐश्वर्या राय का 19 साल पुराना यह वीडियो एक कोल्ड ड्रिंक ऐड है, जिसे साल 1993 में रिलीज किया गया था। इस ऐड में आमिर खान महिमा चौधरी और ऐश्वर्या राय मुख्य भूमिका में नजर आए थे। ऐश्वर्या को जब इस ऐड में शूट किया था तब वह ब्यूटी क्वीन नहीं बनी थी। ऐश्वर्या राय को उनकी खूबसूरती की वजह से कई प्रोजेक्ट बड़ी आसानी से मिल जाया करते थे। हालांकि जो सफलता उन्हें कोल्ड ड्रिंक की ऐड से मिली थी, उसने ही उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में शोहरत दिलाई।
इसके बाद साल 1994 में ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड के कंपटीशन में पहुंची, तो उनकी खूबसूरती और उनकी अदाएं देख पहले ही हर किसी ने समझ लिया था कि ऐश्वर्या ही मिस वर्ल्ड बनेंगी। वहीं इन दिनों ऐश्वर्या राय का यह पुराना ऐड वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इस ऐड में आमिर खेल रहे हैं और तभी उनकी पड़ोसन का किरदार निभा रही महिमा चौधरी आती है और कोल्ड्रिंक मांगती है, लेकिन आमिर खान के घर में कोल्डड्रिंक खत्म हो जाती है जिसके बाद वह बारिश में भीगते हुए…गाड़ियों से टकराते हुए… जैसे-तैसे उनके लिए कोल्ड्रिंक लाते हैं, लेकिन तभी संजू यानी संजना की एंट्री होती है… और 3 सेकेंड के रोल में संजना यानी ऐश्वर्या ने पूरी लाइन लाइट ही खींच ली है।
जल्द रिलीज होगी ऐश्वर्या की ये फिल्म
बात ऐश्वर्या राय के वर्क फ्रंट की करें तो बता दे ऐश्वर्या अपने अब तक के बॉलीवुड करियर में कई दमदार फिल्मों में काम कर चुकी है। उनकी ज्यादातर फिल्में सुपरहिट रही है। वही ऐश्वर्या को आखरी बार साल 2018 में फिल्म फन्ने खां में देखा गया था। अब एक्ट्रेस जल्द ही ‘पोन्नियिन सेल्वन’ (Ponniyin Selvan) फिल्म में नजर आने वाली है। बता दें यह फिल्म इसी महीने 30 सितंबर को रिलीज होगी और फिल्म की कहानी चोल शासकों की कहानी पर आधारित बताई जा रही है।