सलमान खान और ऐश्वर्या राय की प्रेम कहानी (Aishwarya Rai And Salman Khan Love Story) बॉलीवुड इंडस्ट्री की उन कहानियों में से है, जिनके किस्से कल भी मशहूर थे.. आज भी मशहूर है और आने वाले वक्त में भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनेंगे। सलमान खान और ऐश्वर्या राय का प्यार 90 के दशक में परवान पर चढ़ा, लेकिन शादी के मुकम्मल दरवाजे तक नहीं पहुंचा। हम दिल दे चुके सनम से शुरू हुई सलमान ऐश्वर्या की प्रेम कहानी ने मुंबई की सड़कों पर दम तोड़ा (Aishwarya Rai And Salman Khan Break Up)। हंगामा भी हुआ और एक दूसरे पर जमकर आरोप भी लगे।
कैसे हुआ सलमान को एश्वर्या से प्यार
यह बात उन दिनों की है जब सलमान खान का करियर आसमान की बुलंदियों पर था और ऐश्वर्या राय भी मिस वर्ल्ड का खिताब जीत बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम जमा चुकी थी। उस दौर में फिल्मी मैगजीन में एक दिन एक लेख प्रकाशित हुआ, जिसमें बताया गया कि सलमान खान अभिनेत्री सोमी अली के प्यार में पागल है और उनसे शादी करने की बात भी कह चुके है, लेकिन उन्ही दिनों सलमान की नजर ऐश्वर्या पर पड़ी और पहली नजर में वह ऐश्वर्या को दिल दे बैठे।
सोमी को छोड़ ऐश्वर्या पर आ गया था सलमान का दिल
दरअसल इस बात का खुलासा सोमी ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या की वजह से ही उनका और सलमान का रिश्ता टूटा था। इसके बाद सलमान और ऐश्वर्या की मोहब्बत के किस्से बॉलीवुड के गलियारों में हर दिन परवान चढ़ते नजर आए। कहा यह भी गया कि ऐश्वर्या की वजह से ही सलमान ने फिल्म जोश में काम करने से इंकार कर दिया था। ऐसा इसलिए क्योंकि मेकर्स उन्हें ऐश्वर्या के भाई का किरदार ऑफर कर रहे थे, जो कि सलमान को पसंद नहीं आया और इसके बाद यह रोल चंद्रचूड़ सिंह ने किया।
प्यार के लिए ऐश्वर्या और सलमान ने छोड़ दिया था घर
इन दिनों सलमान और ऐश्वर्या दोनों ही अपने करियर की बुलंदियों पर थे। स्टारडम की चकाचौंध के साथ ही ऐश्वर्या और सलमान की नजदिकियां भी बढ़ने लगी थी। इस दौरान सलमान भी ऐश्वर्या के साथ एक फिल्म करना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने प्रोड्यूसर्स से सिफारिश की कि वह ऐश्वर्या को लीड एक्ट्रेस के तौर पर लें। सलमान के कहने पर संजय लीला भंसाली ने हम दिल दे चुके सनम में ऐश्वर्या को कास्ट किया।
सलमान खान और ऐश्वर्या की जोड़ी को इस फिल्म में न सिर्फ लोगों ने ऑनस्क्रीन पसंद किया, बल्कि ऑफ स्क्रीन भी अब दोनों एक साथ सपोर्ट किए जाने लगे। दोनों की केमिस्ट्री मीडिया के कैमरों में कैद होने लगी। कई बार मैगजीन में दोनों को लेकर लेख भी प्रकाशित हुए। हालांकि इन सबके बावजूद ऐश्वर्या के माता-पिता को यह रिश्ता बिल्कुल मंजूर नहीं था। उन्होंने ऐश्वर्या को सलमान से दूर रहने की भी सलाह दी थी, लेकिन ना ही सलमान ने सुनी और ना ही ऐश्वर्या ने… इतना ही नहीं दोनों ने गुस्से में आकर घर भी छोड़ दिया।
सलमान ने दी जब ऐश्वर्या को धमकी
कुछ समय बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। इस दौरान सलमान ने ऐश्वर्या के आगे शादी के लिए प्रस्ताव भी रखा, लेकिन अपने करियर को देखते हुए ऐश्वर्या ने तुरंत शादी करने से इनकार कर दिया। इस पर सलमान भड़क गए और आधी रात को ऐश्वर्या के घर पहुंच गए, लेकिन ऐश ने दरवाजा नहीं खोला… जिसके बाद गुस्साए सलमान खान ने रात भर दरवाजा पीटा और 19वीं मंजिल से कूदने की धमकी भी दी।
सलमान के गुस्से के आगे भी ऐश्वर्या नहीं झुकी और उन्होंने सलमान की एक भी बात नहीं मानी। सलमान खान का यह रूप देखकर ऐश्वर्या डर गई। इसके बाद उन्होंने सलमान से ब्रेकअप कर लिया और धीरे-धीरे दूरियां भी बढ़ानी शुरू कर दी। दोनों के बीच खत्म होते रिश्ते के साथ ही दोनों के बीच की खटास भी बढ़ती गई। इस दौरान एक वक्त वह भी आया जब ऐश्वर्या के पिता ने सलमान खान के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024