800 रुपये का स्वेटर पहन आराध्या बच्चन ने की Cannes Film Festival में एंट्री! जाने जींस-जूतों की कीमत?

Aradhya Bachchan In Cannes Film Festival: ऐश्वर्या राय बच्चन की लाडली आराध्या बच्चन इन दिनों लगातार चर्चाओं में छाई हुई है। आराध्या बच्चन को अक्सर अपनी मां के साथ हर फंक्शन हर इवेंट में देखा जाता है। ऐसे में आराध्या के लुक और स्टाइल को लेकर हमेशा ही खबरों का बाजार गर्म रहता है। हाल ही में आराध्या बच्चन को मां के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए जाते हुए भी सपोर्ट किया गया। इस दौरान जहां आराध्या बच्चन सिंपल लुक में नजर आई, तो वही ऐश्वर्या राय के लुक ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

Aaradhya Bachchan And Aishwarya Rai Bachchan

कैजुअल लुक में नजर आई आराध्या बच्चन

कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए रवाना हो रही ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी दिखाई दी। आराध्या बच्चन ने इस दौरान कैजुअल आउटफिट पहने हुए थे। आराध्या के आउटफिट की कॉस्ट यानी कीमत की बात करें, तो बता दे की पूजा वांग कट्यूर कस्टमाइज डेनिम जींस जैकेट पहनी हुई थी, जिसके ऊपर उनके नाम का फर्स्ट लेटर यानी A लिखा हुआ था। इस डेनिम जैकेट के साथ आराध्या बच्चन ने h&m ब्रांड का पिंक टोंड स्वेटर और साथ में बैगी जींस भी कैरी की थी। ऑल ओवर आराध्या बच्चन काफी कैजुअल लुक में नजर आ रही थी।

बता दे आराध्या बच्चन के स्वेटर की कीमत ₹823 है और जींस ₹1999 की है। अराध्या ने अपने इस कैजुएल लुक को कंप्लीट करने के लिए साथ में नाइक के जॉर्डन 3 रस्ट पिंक शूज भी पहने थे। बता दे आराध्या के जूतों की कीमत 16000 रुपए है। ऑल ओवर आराध्या का यह लुक काफी इंप्रेसिव था।

Aaradhya Bachchan And Aishwarya Rai Bachchan

ऐसे में आराध्या के इस लेटेस्ट आउटफिट के साथ वायरल हुई उनकी सिंपल सिटी की इस तस्वीर को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। हर कोई आराध्या के सिंपलसिटी की तारीफ कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है। दरअसल छोटे से लेकर अब तक अराध्या को एक ही हेयरस्टाइन में देखा गया है, जिसे लेकर अक्सर नेटिजंस कहते हैं कि- अराध्या बचपन से लेकर अब तक एक ही हेयर स्टाइल कर रही हैं। हेयर स्टाइल चेंज क्यों नहीं करती…. वहीं कुछ लोगों ने ऐश्वर्या से बेटी के हेयर स्टाइल को चेंज करने के लिए भी कहा है।

Kavita Tiwari