खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को कुछ दिनों पहले ही उनकी बेटी आराध्या बच्चन के साथ मुंबई के एक प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था और इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। वीडियो में ऐश्वर्या काले रंग के ड्रेस में नज़र आ रहीं हैं और उस ड्रेस में उनका बेबी बंप साफ़ पता चल रहा है| ऐसा कहना है netizens का।
ऐश्वर्या की ब्लैक ड्रेस से netizens को दिखा बेबी बंप
बातें काफी समय से चल रहीं थी कि ऐश्वर्या और अभिषेक के घर दोबारा से किलकारियां गूंजेंगी| लेकिन हाल ही में अफवाहें तब शुरू हुईं जब ऐश्वर्या राय बच्चन को उनकी बेटी आराध्या बच्चन के साथ मुंबई के निजी हवाई अड्डे से बाहर निकलते हुए देखा गया। अभिनेत्री ने उस वक़्त ब्लैक ड्रेस पहने हुए लाजवाब लग रही थीं।
View this post on Instagram
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ वैसे ही नेटिज़न्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। एक फैन ने उनके लुक पर कमेंट करते हुए लिखा, “लगता है कि वह प्रेग्नेंट हैं – यह एक अच्छी खबर होगी”। वहीं दुसरे फैन ने लिखा, “उनका बेबी बंप अब साफ दिख रहा है|”
अपकमिंग फिल्म से वायरल हो गया महारानी लुक
एक और बात ये भी है कि ऐश्वर्या राय की आने वाली फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ के सेट से उनकी तस्वीर लीक हो गई। इस तस्वीर में वह महारानी के लुक में नजर आ रही थीं। उनका रॉयल लुक देख उनके फैंस काफी खुश और उत्साहित हुए। लीक फोटो में ऐश्वर्या राय पिंक कलर की कांजीवरम साड़ी के साथ हैवी ज्वैलरी में नजर आ रही हैं।
उनके हाथ में फर जैसा कुछ नजर आ रहा है। इसके साथ ही एक्ट्रेस के आस-पास फिल्म के क्रू मेंबर्स को भी देखा जा सकता है| ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही ज़बरदस्त वायरल हो गई । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ,ये उनकी फिल्म के एक गाने की शूटिंग के दौरान की तस्वीर है।