Abhishek Bachchan And Aishwarya Rai Kiss Video Viral: ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की जोड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे परफेक्ट जोड़ियों में से एक मानी जाती है। ऐश्वर्या राय ने देश नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी सुंदरता से लाखों-करोड़ों लोगों का दिल जीता है। बॉलीवुड में भी ऐश्वर्या का करियर हमेशा बुलंदियों पर रहा है। यही वजह रही है ऐश्वर्या बॉलीवुड इंडस्ट्री सबसे महंगी अभिनेत्री मानी जाती हैं, लेकिन इसके बावजूद भी ऐश्वर्या ने शादी के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी। हालांकि इस दौरान भी उन्होंने कभी अपना एलिगेंट लाइफ़स्टाइल नहीं छोड़ा। साल 2007 में अभिषेक से शादी करने के बाद से लेकर अब तक ऐश्वर्या का नाम हर बार किसी न किसी वजह से सुर्खियों में ही रहा है।
रोमेंटिक है ऐश्वर्या-अभिषेक की जोड़ी
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन दोनों जब भी कैमरे के सामने आते हैं, तो अपने सिंपल रोमांटिक अंदाज से अक्सर लोगों को इंप्रेस कर देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार ऐश्वर्या ने हॉलीवुड के एक मशहूर एंकर ओपेरा विनफ्रे को लाइव शूट के दौरान अभिषेक से किस की डिमांड कर सभी को हैरान कर दिया था, जिसका वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
लाइव शूट के दौरान ऐश्वर्या ने की अभिषेक से Kiss की डिमांड
ऐश्वर्या राय का एक इंटरव्यू वीडियो इस समय इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि बता दें कि यह वीडियो नया नहीं बल्कि काफी पुराना है। इस वीडियो में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन दोनों हॉलीवुड के मशहूर एंकर ओपेरा विनफ्रे के चर्चित शो ‘ओपेरा विनफ्रे शो’ में नजर आ रहे हैं। इस दौरान एंकर ऐश्वर्या से कहती हैं आप दोनों को कभी भी कैमरे के सामने एक दूसरे को किस करते नहीं देखा गया है। यह सुनने के बाद तुरंत ऐश्वर्या बराबर में बैठे अभिषेक की तरफ चेहरा घुमा देती है और कहती है- किस कर दो बेबी…
इसके बाद अभिषेक भी बिना 1 सेकंड गंवाए लाइव शूट के दौरान तुरंत ऐश्वर्या को किस कर देते हैं, जिसके बाद वहां बैठे तीनों लोग हंसने लगते हैं। ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की रोमांटिक क्यूट भरी मस्ती का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस थ्रोबैक वीडियो को देखकर फैंसी काफी मजेदार अंदाज में रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।
इस तरह शुरु हुई थे ऐश्वर्या-अभिषेक की लव स्टोरी
बता दे ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पहली मुलाकात का किस्सा सुनाया था और बताया था कि साल 1997 में और प्यार हो गया की शूटिंग के दौरान दोनों की पहली मुलाकात हुई थी। वहां पर अभिषेक एक प्रोडक्शन बॉय के तौर पर मौजूद थे। इस दौरान दोनों की पहली मुलाकात के साथ ही दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई था। इसके बाद दोनों की यह दोस्ती उनकी फिल्म ढाई अक्षर प्रेम के में ऑनस्क्रीन रोमांस करती नजर आई। इसके बाद अभिषेक और ऐश्वर्या ने सिलसिलेवार कई पिक्चरों में एक साथ काम किया।