Aisa Cup Update: एशिया कप 2023 का आगाज होने वाला है और टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल चोट से वापसी करने वाले केएल राहुल अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं है, जिसके चलते उन्हें एशिया कप के शुरुआती दो मैच से बाहर कर दिया गया है। भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को यह फैसला लिया है। इस दौरान राहुल द्रविड़ ने कहा कि- भारत के विकेटकीपर/बल्लेबाज केएल राहुल एशिया कप 2023 के पहले दो मैच में मौजूद नहीं होंगे। भारत अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरकर करेगा और इसके बाद अगला मैच 4 सितंबर को नेपाल के साथ खेलेगा और इन दोनों मैचों में केएल राहुल मौजूद नहीं होंगे।
केएल राहुल को लेकर राहुल द्रविड़ ने लिया बड़ा फैसला(Aisa Cup Update)
बीसीसीआई के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के हवाले से यह जानकारी ट्विट (एक्स) कर दी गई है। उन्होंने कहा केएल राहुल वास्तव में अच्छी प्रगति कर रहे हैं, लेकिन एशिया कप के भारत के पहले दो मैच (पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ) इनमें वह मौजूद नहीं होंगे। राहुल द्रविड़ ने कहा कि बेंगलुरु के अलुर में भारत के प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन के बाद उन्हें लेकर बयान जारी किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि- वह टीम इंडिया के साथ श्रीलंका नहीं जाएंगे। फिलहाल वह एनसीए में ही रहेंगे। हम 4 सितंबर को फिर से एक बार उनकी हेल्थ को लेकर मूल्यांकन करेंगे। अगर वह फिट पाए गए तो वह श्रीलंका जाएंगे।
ईशान किशन संभालेंगे विकेट कीपिंग की कमान
केएल राहुल के एशिया कप 2023 से बाहर होने के दौरान ईशान किशन पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ कीपर/बल्लेबाज के रूप में मौजूद होंगे। पहले कुछ मैचों के लिए केएल राहुल की उपलब्धता पर पहले से ही संदेह था। वहीं बीसीसीआई के मुख्य चयन कर्ता अजीत अगरकर ने भी इस बात पर पुष्टि कर दी है कि दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल अभी भी चोटिल है। हालांकि उनकी यह चोट उनकी पुरानी जंग और पिंडली की चोट से संबंधित नहीं है।
ये भी पढ़ें- दूसरी बार पिता बने सिक्सर किंग युवराज सिंह, पत्नी हेजल कीच संग बेटी की तस्वीर के साथ शेयर की खुशखबरी
बता दे कि केएल राहुल ने एशिया कप के बाकी खिलाड़ियों के साथ अलुर में 6 दिवसीय फिटनेस और मेडिकल शिविर में भाग लिया था। इस दौरान उन्होंने यो यो फिटनेस टेस्ट नहीं दिया। इसके बाद चयनकर्ता की तरफ से यह फैसला लेते हुए यह जानकारी साझा की गई।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024