Friday, June 9, 2023

बाप-बाप होता है, बेटा-बेटा होता है… सहवाग ने सचिन के छक्के के बाद शोएब अख्तर से क्यो कहां ऐसा?

Sachin Tendulkar Special Story: सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट के मैदान के रिकॉर्ड में कई दिलचस्प किस्से भी मशहूर है, जिनमें से एक केसा वीरेंद्र सहवाग, शोएब अख्तर और सचिन तेंदुलकर के बीच जुड़ा है। यह बात तो जग-जाहिर है कि वीरेंद्र सहवाग जितने विस्फोटक बैट्समैन थे, उतनी ही बेबाकी से वह लोगों की बातों का जवाब भी देते है। इतना ही नहीं फील्ड में भी वह अपनी विपक्षी टीम से बिल्कुल नहीं डरते थे, जिसका नजारा एक बार तब देखने को मिला, जब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर बार-बार सहवाग को परेशान कर रहे थे और कह रहे थे। इसका खुलासा खुद एक इवेंट के दौरान सहवाग ने किया था।

जब सहवाग को परेशान करना शोएब को पड़ा भारी

इस दौरान वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि यह किस्सा उस समय का है, जब वह पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच में क्रिकेट के मैदान में बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान शोएब अख्तर गेंदबाजी करा रहे थे। शोएब बार-बार बाउंसर डाल रहे थे और पास आकर यह बोल रहे थे- हुक मार कर दिखा… बार-बार एक ही बात रिपीट कर रहे थे… इसके बाद मैंने भी जवाब में कहा ‘वो तेरा बाप खड़ा है नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर उसको बोल डाल, वह मार कर दिखाएगा’

ये भी पढ़ें- रिटायरमेंट के 9 साल बाद भी सचिन तेंदुलकर की संपत्ति MS Dhoni और Virat Kohli से है ज्यादा,जाने नेटवर्थ

whatsapp-group

google news

इसके बाद शोएब ने नेक्स्ट ओवर में सचिन को बाउंसर फेंका और उन्होंने उसे खेलते हुए जोरदार सिक्स जड़ दिया। इसके बाद मैं शोएब अख्तर के पास जाकर बोला ‘बेटा-बेटा होता है और बाप-बाप होता है’…। सहवाग के इस खुलासे के बाद वहां मौजूद सभी लोग जोरदार तरीके से हंसने लगे।

ये भी पढ़ें – क्या सचिन तेंदुलकर बनेंगे BCCI अध्यक्ष? सचिन ने जवाब में कहीं ये मजेदार बात

यह किस्सा उस मैच का ही नहीं, बल्कि क्रिकेट की हिस्ट्री का सबसे दिलचस्प किस्सा माना जाता है। वहीं यह बात भी किसी से छुपी नहीं है कि शोएब अख्तर का हमेशा सहवाग और सचिन के साथ 36 का आंकड़ा नजर आया है। ऐसे में क्रिकेट के मैदान में भी वह हमेशा आमने-सामने एक दूसरे को आंखें तरेरते ही दिखाई दिए हैं।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles