बीस साल बाद फिर से सनी देओल मचाएगें गदर, ‘गदर- एक प्रेम कथा’ के सीक्वल का हुआ ऐलान

गदर- एक प्रेम कथा हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे अधिक लोकप्रिय फिल्मों में से एक है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर काफी कमाल किया था। इस फिल्म के 20 साल पूरे होने पर इसके सीक्वल गदर 2 बनाने का एलान किया गया है। सनी देओल ने सोशल मीडिया पर दशहरे के मौक़े पर गदर 2 का मोशन पोस्टर शेयर किया है। बहुत समय पहले से ‘गदर’ के सीक्वल बनाने की खबर सामने आ रही थी, और अब सनी देओल ने पोस्टर शेयर करके इस खबर को पुख्ता कर दिया है। बता दे कि इस मोशन पोस्टर में फ़िल्म की मुख्य स्टार कास्ट की जानकारी भी साझा की गयी है।

गदर 2 का निर्देशन अनिल शर्मा द्वारा किया जाएगा। इस फिल्म में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। गदर 2 की कहानी की बात करें तो इसे शक्तिमान तलवार ने लिखा है। खास बात यह है कि गदर- एक प्रेम कथा की भी कहानी उन्होंने ही लिखा था। इस फिल्म मे संगीत मिथुन का होगा। खबरो के मुताबिक फ़िल्म गदर की सीक्वल सिनेमाघरों में अगले साल रिलीज़ होगी। गदर 2 का निर्माण अनिल शर्मा ज़ी द्वारा स्टूडियो के साथ मिलकर किया जा रहा है। सनी ने मोशल पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है- दो दशकों के बाद आख़िरकार इंतज़ार ख़त्म हुआ। दशहरे के पावन पर्व पर गदर 2 का मोशन पोस्टर हाज़िर है। कथा जारी है…

2001मे रिलीज हुई थी ‘गदर- एक प्रेम कथा’

गुरुवार को सनी ने मोशन पोस्टर की झलक दिखाकर फ़िल्म के सीक्वल की घोषणा की थी। बता दे कि गदर- एक प्रेम कथा 15 जून 2001को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में भारत-पाकिस्तान के बंटवारे की पृष्ठभूमि में प्रेम कहानी को दर्शाया गया था। इस फिल्म में सनी देओल ने एक सिख ट्रक ड्राइवर तारा सिंह का किरदार निभाया था, जबकि अमीषा पटेल ने उनकी प्रेमिका सकीना अली का किरदार में थीं, जो मुस्लिम पॉलिटिकल लीडर अशरफ अली की बेटी के रोल में है। फिल्म की शुरुआत इस दृश्य से होती है कि बंटवारे की ख़ूनी आपाधापी में सकीना अपने परिवार से बिछड़ जाती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

जिसके बाद तारा सिंह उसे पनाह देता और इसी बीच दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है। फिर दोनों शादी कर लेते हैं। शादी के बाद उन दोनों का एक बेटा होता है। कुछ ही साल बाद सकीना को पता चलता है कि उनके माता-पिता जीवित हैं और लाहौर में हैं। सकीना, तारा और जीते के साथ उनसे मिलने निकलती है, मगर तारा और जीते को वीसा नहीं मिलता। सकीना लाहौर पहुंच जाती है, जहां उसके घरवाले उसकी शादी किसी और से करवाने की कोशिश करते हैं। फिर तारा बेटे जीते के साथ सकीना को पाकिस्तान से वापस लाने के मिशन पर निकलता है।

सुपरहिट हुई थी फिल्म

गदर- एक प्रेम कथा बहुत ही सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। इसके कई सीन लीजेंड्री साबित हुए, जो आज भी सोशल मीडिया पर । होते रहते हैं। ऐसा ही एक सीन है, जब लाहौर में तारा हैंडपम्प उखाड़ता है। फ़िल्म में तारा-सकीना के बेटे जीते का किरदार अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा ने निभाया था, जो जीनियस फ़िल्म से बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किए जा चुके हैं, वे भी इस फिल्म के सीक्वल का हिस्सा हैं। अशरफ़ अली के किरदार में अमरीश पुरी ने शानदार किरदार निभाया था। ‘गदर- एक प्रेम कथा’ सनी देओल के करियर की सबसे कामयाब फ़िल्मों में से एक थी।

Manish Kumar