तेजस्‍वी की शादी के बाद बिहार के ये युवा राजनेता बचेगें कुंवारे; श्रेयसी, चिराग समेत कई नाम हैं शामिल

बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे पुत्र तेजस्‍वी यादव जल्द ही दाम्पत्य जीवन मे प्रवेश करेंगे की शादी होने जा रही है। उनकी शादी का कार्यक्रम दिल्‍ली में आयोजित किया जाएगा। वे अपने स्‍कूल टाइम गर्लफ्रैंड के साथ सात फेरे लेंगे। उनकी शादी की खबरों के बाद अब लोगों की नजरें बिहार के कई कुंवारे युवा राजनेताओं पर टिक गई हैं। उनके समर्थको को इंतजार है कि कब उनके भी हाथ पीले होंगे।

तेजस्‍वी की शादी

बिहार में सत्‍ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक में ऐसे कई युवा राजनेता हैं जिनकी शादी की चर्चा शुरू हो गई है। इनमें दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान, भतीजे प्रिंसराज, जमुई की भाजपा विधायक और निशानेबाज श्रेयसी सिंह , कांग्रेस नेता कन्‍हैया कुमार , प्‍लूरल्‍स पार्टी की अध्‍यक्ष पुष्‍पम प्रिया, पूर्व सांसद आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद आदि के नाम की गिनती की जा रही हैं। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार वैसे तो राजनीति में सक्रिय नहीं हैं, लेकिन कहा जा रहा कि जल्द ही वे भी शादी के बंधन में बंध सकते है।

लाइमलाइट से दूर रहने वाले निशांत कब बनेंगे दूल्‍हा

नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार

whatsapp channel

google news

 

सीएम नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार का नाम बीआइटी मेसरा से इंजीनियरिंग कर चुके हैं, वे लाइमलाइट से खुद को दूर रखते हैं। राजनीति में भी उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। वे कई बार वे खुद कह चुके हैं कि उन्‍हें आध्‍यात्‍म पसंद है। वे करीब 36 साल के हो चुके हैं और कभी कभार ही अपने पिता के साथ नजर आते हैं। उनकी शादी को लेकर कोई चर्चा फिलहाल नहीं हो रही। लेकिन बिहार के लोगों को उम्‍मीद है कि उनके सर भी जल्द ही सेहरा सजेगा।

चिराग की शादी का समर्थकों को इंतजार

chirag paswan

दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान जमुई सीट सांसद हैं। उन्होने फिल्म में एक्टिंग भी की थी लेकिन अब वे राजनेता है। उनके समर्थको को चिराग की शादी का इंतजार है। वे इस बारे में पहले ही कह चुके हैं कि कि पिता के निधन के कारण एक साल तक तो कुछ हो नहीं सकता। दूसरी बात यह भी है कि जब अपने धोखा देते हैं तो किसी पर भरोसा करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में चिराग की प्राथमिकता उनकी मां की खुशियां हैं। उन्होंने कहा कि शादी की बात बाद में देखी जाएगी।

भाजपा की विधायक श्रेयसी सिंह कब बनेगी दुल्हन

कन्‍हैया कुमार

कुंवारी नेत्रियों में दो नाम जो सबसे आगे हैं, वे हैं जमुई से ही विधायक और इंटरनेशनल निशानेबाज श्रेयसी सिंह तथा प्‍लूरल्‍स पार्टी की अध्‍यक्ष पुष्‍पम प्रिया चौधरी। श्रेयसी करीब 30 वर्ष की हैं, वे पूर्व केंद्रीय मंत्री स्‍व. दिग्विजय सिंह और पूर्व सांसद पुतुल सिंह की पुत्री हैं। कॉमनवेल्‍थ में वे गोल्‍ड भी जीत चुकींं हैं। अब उनकी शादी के भी कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, परिवार की तरफ से अभी कुछ भी कहा नहीं गया है।

कांग्रेस से जुड़े कन्‍हैया कुमार भी कुवारें

कन्‍हैया कुमार

वहीं जेएनयू स्‍टूडेंट यूनियन के पूर्व अध्‍यक्ष और वामदल के बाद कांग्रेस से जुड़े कन्‍हैया कुमार बिहार के बेगूसराय जिले हैं। वे मुखर वक्‍ता के रूप में अपनी पहचान रखते हैं,वे भाजपा के कद्दावर नेता गिरिराज सिंह के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुके हैं। कन्हैया कुमार की उम्र लगभग 34 वर्ष हैं।

पुष्‍पम प्रिया चौधरी की शादी

पुष्‍पम प्रिया चौधरी

इसी तरह जदयू के पूर्व विधान पार्षद डा. विनोद कुमार चौधरी की पुत्री पुष्‍पम प्रिया चौधरी पिछले विधानसभा चुनाव में बतौर सीएम कैंडीडेट चुनावी मैदान में जोर शोर से उतरीं थीं। उन्‍होंने लंदन से पब्लिक एडमिनिस्‍ट्रेशन और डेवलपमेंट स्‍टडीज में पोस्‍ट ग्रैजुएट किया हैं।

विधायक चेतन आनंद भी अवि हैं कुवारें

विधायक चेतन आनंद

इसी तरह पूर्व सांसद आनंद मोहन और लवली आनंद के बेटे शिवहर के राजद विधायक चेतन आनंद पर भी लोगों की नजरें टिकी हुई है। शादी के सवाल पर उन्‍होंने कहा था कि अभी तो चिराग और तेजस्‍वी भैया की शादी भी नहीं हुई है। वे करीब 30 वर्ष के हैं।

Share on