‘कच्चा बादाम’ के बाद ‘कच्चा अमरूद’ का गाना हुआ रिलीज, अमरूद वाले बाबा भी हुए पॉपुलर

सोशल मीडिया (Social Media) आज के दौर में एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जहां कब कौन सुपरस्टार बन जाए यह कोई नहीं जानता। सोशल मीडिया पर बीते दिनों कच्चा बादाम काफी लंबे समय तक ट्रेंड में रहा। वही इस गाने को बाद में इसके सिंगर भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar)  के साथ लांच भी किया गया। इस गाने में अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) डांस करती और अपने हुस्न के जलवे बिखेरती नजर आई और सोशल मीडिया स्टार (Social Media Star Anjali Arora) बन गई। वही कच्चा बदाम के बाद अब कच्चा अमरुद सोशल मीडिया (Kacha Amrood Viral Video) के बाजार में छाया हुआ है।

Kacha Amrood

बादाम के बाद छाया अमरूद

कच्चा बादाम के हिट हो जाने के बाद यह वायरल हुआ ठेले वाले अंकल का अमरुद इस समय लोगों के सर चढ़ा हुआ है। कच्चा अमरूद का गाना भी रिलीज हो गया है। इस गाने को नोनो राणा, केडी कुलदीप और मोहम्मद शकीर ने गाया है। गाने में अमरुद वाले अंकल भी फुल टशन दिखाते नजर आ रहे हैं।

Kacha Amrood

बता दे इस गाने में साक्षी धामा, दक्ष त्रिपाठी के अलावा शाज खान भी नजर आ रहे हैं। इस गाने के बोल हरीश ढोलकियां ने लिखे हैं। गाने का डायरेक्शन नवीन डेविड ने किया है। यह गाना इसी महीने 14 मार्च को रिलीज किया गया है, लेकिन अब यह धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड का हिस्सा भी बनने लगा है और इसके ट्रेंड करने के साथ ही लाखो-हजारों लोग इस पर रील्स भी बना रहे हैं।

सोशल मीडिया पर कच्चा बादाम के बाद कच्चा अमरूद के लगातार बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि यह भी जल्द ही टॉप ट्रेंड का हिस्सा बन जाएगा। बता दे कच्चा बादाम में भुवन बड्याकर के साथ नजर आई अंजलि अरोड़ा इन दिनों कंगना रनौत के शो लॉकअप में पावरफुल खेल से सभी को हैरान कर रही हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।