सैफ अली खान से तलाक के बाद अमृता सिंह ने क्यों नही की दुबारा शादी, वजह आई सामने !

बॉलीवुड के नवाब कहे जाने वाले एक्टर सैफ अली खान की पर्सनल और प्रॉफेशनल जिंदगी हमेशा ही लोगों के बीच चर्चा का विषय रही हैं। फिर चाहे वो अमृता सिंह के संग उनका तलाक हो या फिर करीना कपूर के संग उनकी दूसरी शादी। वैसे बात करें अगर अमृता सिंह की तो सैफ अली खान 20 साल के थे जब उनकी लाइफ में अमृता की एंट्री हुई थी। दोनों की पहली मुलाकात एक फ़िल्म सेट पर हुई थी। इस मुलाकात के बाद दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई।

12 साल बड़ी अमृता के साथ सैफ अली खान ने रचाई थी शादी :-

Amrita singh and saif ali khan

हालांकि इस दौरान सबसे हैरान करने वाली बात ये थी कि साल 1991 में सैफ अली खान ने अपने उम्र से 12 साल बड़ी अमृता सिंह से अपने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी। दोनों के बीच धर्म का फासला होने के बावजूद सैफ ने अमृता से शादी की और हमेशा साथ रहने का फैसला किया।

शादी के बाद परिवारवालों ने किया था खूब बवाल :-

Saif ali khan and amrita singh

फिर शादी के बाद सैफ और अमृता के दो बच्चे हुए जिनका नाम सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं। दोनों अपने बच्चों के साथ बेहद खुशी-खुशी रह रहे थे। रिपोर्ट्स की माने तो जिस वक्त सैफ और अमृता के परिवारवालों को ये मालूम हुआ था कि दोनों ने शादी कर ली है तो खूब बवाल हुआ था।

Magazine cover

मगर उनके परिवार वालों के पास इस रिश्ते को स्वीकार करने के आलावा कोई और ऑप्शन भी नहीं था। इसके बाद सैफ-अमृता खुशी-खुशी अपना जीवन जीने लगे और उनकी जिंदगी में बेटी सारा अली खान और बेटे इब्राहिम अली खान के रूप में खुशिया आई।

तलाक के बाद इटैलियन मॉडल को डेट कर रहे थे सैफ :-

Saif ali khan

लेकिन बीतते समय के साथ सैफ और अमृता के बीच तनाव आने लगा था। फिर आलम ये हुआ कि अपनी शादी के 13 साल बाद साल 2004 में सैफ और अमृता ने आपसी सहमति के साथ एक दूसरे से तलाक ले लिया। अमृता को तलाक देने के बाद सैफ की लाइफ में इटैलियन मॉडल रोजा की एंट्री हुई। दोनों कथित रूप से कुछ समय लिव-इन में भी रहे थे लेकिन फिर उनका ब्रेकअप हो गया।

अमृता सिंह ने नही की दुबारा शादी :-

Amrita singh with her kids

रोजा से ब्रेकअप के बाद सैफ की लाइफ में करीना कपूर की एंट्री हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करीना और सैफ के बीच की नजदीकियां फिल्म टशन के सेट पर बढ़ी थी। जिसके बाद दोनों की गहरी दोस्ती हुई, फिर प्यार हुआ और दोनों लिव-इन में रहने लगे। लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2012 में सैफ ने करीना से दूसरी शादी कर ली। लेकिन इनसब के बीच अमृता सिंह ने कभी भी सैफ से तलाक लेने के बाद शादी का नही सोचा।

Amrita singh with her kids

ऐसा इसलिए क्योंकि अमृता सिर्फ अपने बच्चे सारा और इब्राहिम पर करना चाहती थी और इसी कारण उन्होंने अपना घर दुबारा कभी बसाने का नही सोचा। अमृता के लिए उनके बच्चे उनकी पहली प्राथमिकता और पूरी दुनिया बन गए।