Who is Akanksha Sharma: बॉलीवुड के एक्शन हीरोज में से एक टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff) इन दिनों अपने पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चे में हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बीते दिनों ये खबर आई कि तकरीबन 6 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दिशा पटानी और टाइगर (Disha Patani and Tiger Shroff breakup)ने अपनी राहें अलग कर ली है। दोनों एक दूसरे से ब्रेकअप कर चुके हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को लोगों के बीच ऑफिसियल नही किया था। लेकिन अगर खबरों की माने तो टाइगर और दिशा एक दूसरे को काफी साल से डेट कर रहे थे।
डेटिंग की खबरों से किया इंकार :-
वही अब एक्ट्रेस से ब्रेकअप के बाद टाइगर एक बार फिर से अपने लव लाइफ को लेकर सुर्खियों बटोर रहे हैं। नई रिपोर्ट्स की माने तो टाइगर इन दिनों दिशा से ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस आकांक्षा शर्मा को डेट कर रहे हैं। हालांकि एक्टर से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसे साफ तौर पर खारिज कर दिया और कहा कि इस बात में कोई सच्चाई नही है। लेकिन फिल्मी दुनिया में टाइगर और आकांक्षा के डेटिंग की खबरें खूब जोरों पर है।
कौन हैं आकांशा शर्मा?
वैसे बात करें आकांक्षा शर्मा (Akanksha Sharma)के करियर की तो वह पेशे से एक एक्टर और मॉडल हैं। उन्होंने कई बड़े और लोकप्रिय सितारों के साथ विज्ञापन में एक साथ काम किया है जिनमे महेश बाबू, कार्थी और वरुण धवन जैसे नाम शामिल है। इसके अलावा आपको बतादें कि आकांक्षा ने साल 2020 में साउथ फ़िल्म त्रिविक्रम से अपना डेब्यू किया था और टाइगर के साथ वह पहली बार पिछले साल रिलीज हुई म्यूजिक वीडियो ‘कैसोनोवा’ में नजर आई थीं।
View this post on Instagram
इतना ही नही आकांक्षा ने टाइगर के साथ ‘आई एम ए डिस्को डांसर 2.0’ (I am a Disco Dancer 2.0) म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है। मालूम हो कि आकांक्षा इसके अलावा भी कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने बादशाह के हिट पार्टी सॉन्ग में से एक ‘जुगनू’ में भी परफॉर्म किया था। इतना ही नही एक्ट्रेस साउथ इंडस्ट्री में भी कई डांस नंबर्स पर अपना जलवा दिखा चुकी हैं।