15 साल बाद सरेआम किसिंग पर शिल्पा शेट्टी को मिली राहत, रिचर्ड गेरे संग ऐसा करने का लगा था आरोप

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) को साल 2007 के अश्लीलता मामले में मुंबई कोट से राहत मिल गई है। इस दौरान कोर्ट ने शिल्पा को अभद्रता और अश्लीलता (Shilpa shetty Obscenity Case) फैलाने जैसे अपराधों से मुक्त कर दिया है। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट केतकी चौहान ने इस मामले पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए बताया कि- शिल्पा ने इस घटना के तुरंत बाद ही अपनी स्थिति पर स्पष्टीकरण दे दिया था। साथ ही पुलिस द्वारा पेश की गई रिपोर्ट में भी सभी दस्तावेजों पर विचार करने के बाद ही यह फैसला सुनाया है। मजिस्ट्रेट का कहना है कि- शिल्पा पर लगे सभी आरोप निराधार है और उन्हें इस आरोप से मुक्त किया जाता है।

अश्लीलता आरोप से मुक्त हुई शिल्पा

यह पूरा मामला 15 साल पुराना यानी साल 2007 का है। उस वक्त शिल्पा का नाम विवादों में आया और उनकी मुश्किलें बढ़ थी। यह पूरा मामला राजस्थान (Shilpa Shetty Rajasthan Controversy) के एक इवेंट से जुड़ा था, जहां इवेंट के दौरान हॉलीवुड स्टार रिचर्ड गेरे (Richard Gere) ने उन्हें सरेआम किस कर दिया था। इसके बाद शिल्पा पर सार्वजनिक जगहों पर अश्लीलता फैलाने के मामले में केस दर्ज कराया गया। वहीं 15 साल बाद इस मामले पर उन्हें निर्दोष करार देते हुए आरोपों को निराधार बताया गया है।

साल 2007 में राजस्थान में आयोजित यह इवेंट एड्स के प्रति लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित किया गया था। इस इवेंट में शामिल हुई शिल्पा शेट्टी को हॉलीवुड स्टार रिचर्ड गेरे (Shilpa Shetty And Richard Gere) ने स्टेज पर सबके सामने किस कर लिया। इसके बाद यह मामला काफी तूल पकड़ता नजर आया। इसे लेकर शिल्पा शेट्टी के खिलाफ न सिर्फ केस दर्ज हुआ बल्कि वारंट भी जारी किया गया।

बता दे इस दौरान साल 2007 में शिल्पा शेट्टी के खिलाफ राजस्थान में दो और गाजियाबाद में एक केस दर्ज कराया गया था। वही शिल्पा शेट्टी पर दर्ज इस केस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सभी आरोपों को निराधार करार देते हुए उन्हें आरोपों से मुक्त कर दिया है। साथ ही कोर्ट ने शिल्पा शेट्टी को रिचर्ड गोरे के इस कृत्य का पीड़ित भी कहा है।

Kavita Tiwari