जब अदनान सामी को पड़ता था खड़े-खड़े सोना, डॉक्टर ने कहा था- अब तुम 6 महीने ही बचोगे

Adnan Sami Life Journey: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी आवाज का जादू चलाने वाले अदनान सामी एक बार फिर अपने वजन को लेकर सुर्खियों में छा गए है। एक दौर था जब अदनान सामी 200 किलो के वजन का आंकड़ा पार कर गए थे, लेकिन आज उनका वजन 100 किलो के अंदर सिमट गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अदनान सामी ने अपने 230 किलो के वजन में से 160 किलो वजन को करीबन घटा लिया है। अदनान सामी की पहचान उनके गानों के साथ-साथ उनके हैवी वजन से भी काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर चुकी है।

Adnan Sami

जब डॉक्टर की बात सुन डर गए अदनान सामी

अदनान सामी ने अपने बढ़े वजन से जिंदगी की परेशानियों का जिक्र खुद अपने इंटरव्यू में कर चुके हैं। अदनान ने बताया था कि एक बार तो उन्हें डॉक्टरों ने यह तक कह दिया था कि उनके पास जिंदगी के आखिरी 6 महीने बचे हैं। वह किसी भी दिन होटल के कमरे में मृत मिल सकते हैं। इतना ही नहीं अदनान ने बताया कि उनके बढ़े वजन के चलते उनकी हालत ऐसी हो गई थी कि उन्हें खड़े होकर ही सोना पड़ता था। उनके लिए अपने पैरों को हिलाना भी मुश्किल हो गया था।

Adnan Sami

अदनान सामी ने इस दौरान यह भी बताया कि अपने भारी वजन के चलते उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। डॉक्टर ने 6 महीने का समय देकर यह अल्टीमेटम दे दिया था कि तुम किसी भी दिन होटल के कमरे मरे मिल सकते हो। 6 महीने बाद तुम्हारे माता-पिता तुम्हें नहीं देख सकेंगे। यह बात मेरे दिमाग में घर कर गई। इसके बाद मैंने वजन घटाने का मन बना लिया। अदनान सामी ने कहा कि मैं डॉक्टर की उन बातों को अपनी पूरी जिंदगी में नहीं भूल सकता।

230 किलो का वजन

अदनान सामी ने बताया कि उस समय मेरा वजन 230 किलो हो गया था। मैं कार में बैठने के लिए अपने पैर उठा नहीं पाता था। मेरे ड्राइवर को मेरे पैर उठाने के लिए खास ट्रेनिंग भी दी गई थी। किसी भी जगह जाने के समय मेरे ड्राइवर मेरे पैरों को उठाकर अंदर करते थे और तब मैं बैठ पाता था।

Kavita Tiwari