Adnan Sami: 4 बार शादी कर चुके हैं, कभी 230 किलों था गायक का वजन, कैसे किया कम?

Adnan Sami Life Journey: मशहूर सिंगर अदनान सामी 49 साल के हो गए हैं। 15 अगस्त 1971 को लंदन में जन्मे अदनान सामी ने अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपने निजी जिंदगी को लेकर चर्चाएं बटोरी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अदनान सामी का जन्म लंदन में हुआ था और उन्होंने अपने शुरुआती पढ़ाई भी वहीं से की है। अदनान सामी के पिता अशरफ सामी खान पाकिस्तानी एयरफोर्स में बतौर पायलट तैनात थे। 5 साल की उम्र में अदनान सामी पियानो बजाने लगे थे और 9 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला म्यूजिक कंपोज किया था। अदनान सामी को संगीत दुनिया से बचपन से ही प्यार था, ऐसे में संगीत की दुनिया को ही उन्होंने अपने कैरियर का मुकाम भी बनाया।

Adnan Sami

कुछ सालों पहली ही अदनान ने ली है भारतीय नागरिकता

अदनान सामी ने शास्त्रीय और संगीत में प्रशिक्षण लिया है। प्रशिक्षण के बाद उन्होंने संगीत की दुनिया में कदम रखा। भारत में संगीत की दुनिया में कामयाबी हासिल करने के बाद अदनान स्वामी ने भारतीय नागरिकता लेने का फैसला किया और साल 2016 में 1 जनवरी को भारत सरकार से उन्हें भारतीय नागरिकता मिल भी गई।

ये भी पढ़ें- 230 किलोग्राम से 75kg के हुए अदनान सामी, इस तरह घटाया रिकॉर्डतोड़ वजन

Adnan Sami

अदनान सामी ने 155 किलो वजन घटाकर सबको चौंकाया

एक समय में अदनान सामी का वजन 230 किलो हुआ करता था। अदनान सामी ने जब म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा था, तब वह अपने गानों के अलावा अपने मोटापे को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में छाए रहते थे। हर कोई उनके वजन को देखकर हैरान रहता था। बढ़े वजन के कारण खुद अदनान सामी को भी काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही थी। ऐसे में डॉक्टरों ने भी यह साफ कर दिया था कि अगर इसी तरह उनका वजन बढ़ता रहा ,तो वह किसी भी दिन होटल में मृत पाए जा सकते हैं। ऐसे में डॉक्टर की यह बातें सुनने के बाद अदनान सामी ने अपना वजन घटाने का फैसला किया और 16 महीने में 155 किलो वजन घटा कर सभी को चौंका दिया।

Adnan Sami

4 शादियां कर चुके हैं अदनान सामी

अदनान सामी के निजी जिंदगी के उतार-चढ़ाव की बात करें तो बता दे किस अदनान सामी अब तक 4 शादियां कर चुके हैं। साल 1993 में उन्होंने पहली शादी पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार से की थी। जेबा फिल्म ‘हिना’ में नजर आ चुकी है। जेबा और अदनान सामी का एक बेटा भी है, जिसका नाम अजान सामी खान है। बेटे के जन्म के बाद दोनों की शादी ज्यादा लंबी नहीं चली और 3 साल में ही दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद अदनान ने दूसरी शादी साल 2001 में दुबई की सबा गलादरी से की। सबा और अदनान दोनों की ये दूसरी शादी थी, लेकिन यह शादी भी डेढ़ साल ही चली और इसके बाद दोनों आपसी रजामंदी से अलग हो गए।

Adnan Sami Daughter

दूसरी पत्नी से ही की तीसरी शादी

अदनान सामी ने तीसरी शादी अपनी दूसरी ही पत्नी से दोबारा की थी। दरअसल अदनान सामी जब भारत में रहने लगे, तो साल 2008 में सबा भी मुंबई आ गई और अदनान सामी के साथ ही रहने लगी। दोनों ने दोबारा शादी भी की, लेकिन इस बार भी दोनों एक ही साल में अलग हो गए।

ये भी पढ़ें- जब अदनान सामी को पड़ता था खड़े-खड़े सोना, डॉक्टर ने कहा था- अब तुम 6 महीने ही बचोगे

Adnan Sami Daughter

इसके बाद अदनान सामी ने चौथी शादी साल 2010 में रोया सामी खान से की। दोनों की शादी के 7 साल बाद साल 2017 में पहली बेटी का जन्म हुआ। अदनान सामी और रोया की एक बेटी है, जिसका नाम मदीना सामी खान है।

Kavita Tiwari