‘जय श्रीराम’ की गूंज के साथ लॉन्च हुआ Adipurush Trailer, नहीं देखा तो यहां देखें Video

Adipurush Trailer Video: बाहुबली फिल्म से वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान खड़ी करने वाले साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर फाइनली लॉन्च हो गया है। इस ट्रेलर को 75 देशों में एक साथ लांच किया गया है। जय श्रीराम की गूंज के साथ लॉन्च हुआ साल 2023 की सबसे बड़ी फिल्म का ट्रेलर फैंस के बीच इस समय सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है। आदिपुरुष को लेकर दर्शक काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। फाइनली फिल्म के पोस्टर और टीजर के बाद अब इसका ट्रेलर भी लॉन्च हो गया है। इस फिल्म में जहां प्रभास श्रीराम की भूमिका में नजर आएंगे, तो वही कृति सेनन माता सीता की भूमिका निभाएंगी और सैफ अली खान रावण की भूमिका में दिखाई देंगे।

रिलीज हुआ आदिपुरुष फिल्म का ट्रेलर

लंबे इंतजार के बाद आदिपुरुष फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। मेकर्स ने 9 मई को 1:52 पर इस ट्रेलर को लॉन्च करने का फैसला किया था, जो फाइनली अब यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर इस ट्रेलर को लॉन्च किया गया है। ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि कैसे राम के किरदार में प्रभास काफी जच रहे हैं, तो वहीं माता सीता बनी कृति सेनन भी काफी सौम्य रूप में सभी के मन को मोहती दिखाई दे रही हैं।

कब रिलीज होगी आदिपुरुष फिल्म

आदिपुरुष फिल्म के ट्रेलर रिलीज के साथ ही इस फिल्म को देखने के लिए फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ गई है। बता दे यह फिल्म 16 जून को रिलीज होगी। इसमें भगवान श्रीराम का किरदार निभा रहे प्रभास और माता सीता का किरदार में कृति सेनन को ऑनस्क्रीन देखने के लिए फैंस काफी बेताब है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट की वजह बना हुआ है। यह ट्रेलर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया है। व्यूज के मामले में इसने महज कुछ ही मिनटों में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बता दे यह अब तक की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे महंगी फिल्म साबित हो सकती है। वहीं इस फिल्म से कमाई को लेकर भी मेकर्स और डायरेक्टर्स को काफी उम्मीदें हैं।

बता दे आदिपुरुष फिल्म के ट्रेलर रिलीज के दौरान इससे जुड़े पूरी कास्ट टीम मौके पर मौजूद रही। फिल्म की स्टार कास्ट टीम से लेकर टेक्निकल टीम तक के सभी लोग ट्रेलर लॉन्च के दौरान वहां मौजूद रहे। सभी ने एक साथ मिलकर आज दोपहर 1:52 पर इसका ट्रेलर रिलीज किया। महज 17 मिनट में इसके ट्रेलर ने 803 हजार व्यूज के आंकड़े (खबर लिखे जाने तक) को पार कर लिया।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।