Adipurush movie release date: ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) की रिलीज डेट बदल दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक यह फैसला बीते कुछ दिनों से फिल्म की कास्ट टीम के लुक को लेकर मचे बवाल के बाद लिया गया है। बता दे आदिपुरुष फिल्म में साउथ एक्टर प्रभास (Prabhas), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और कृति सेनन (Kriti Senon) मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। ओम रावत ने जब से इस फिल्म के प्रोजेक्ट का ऐलान किया था, तब से ही फैंस के बीच इसकी रिलीज को लेकर एक्साइटमेंट बड़ी हुई थी।
वहीं बीते महीने नवरात्र के मौके पर मेकर्स ने प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या से आदिपुरुष के टीजर को लॉन्च किया है, लेकिन टीजर के लॉन्च के साथ शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा और यही वजह है कि फिल्म मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया।
लोगों ने बताया सबसे मंहगा कार्टून
आदिपुरुष फिल्म का रिपोर्टेड बजट प्रोजेक्ट 500 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है। वही फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद फैंस से इसे कुछ खास अच्छा रिस्पांस नहीं मिला है। ज्यादातर लोगों ने इसका जमकर विरोध किया है। वही कुछ यूजर्स का इस टीजर को देखने के बाद यह भी कहना है कि इतने पैसे खर्च करके एनिमेशन जैसी फिल्म बना दी। वहीं कुछ लोगों ने इस फिल्म को सबसे महंगा कार्टून भी कहना शुरू कर दिया है, जिसे यह तो साफ है कि फिल्म आदिपुरुष के टीजर से फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं है।
कब रिलीज होगी आदिपुरुष फिल्म?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने आदिपुरुष फिल्म की रिलीज को टालने का फैसला करते हुए इसकी नई रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। खबरों के मुताबिक पहले आदिपुरुष फिल्म 12 जनवरी 2023 को मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इस फिल्म को अगले साल गर्मियों में रिलीज करने का फैसला किया गया है। हालांकि इसकी तारीख को लेकर अभी भी कोई ऑफिशल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।
फिल्म की रिलीज डेट को बदलने को लेकर भी मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर फिल्म बिजनेस पर नजर रखने वाले लोगों ने इस बात का खुलासा किया है कि आदिपुरुष फिल्म की रिलीज डेट बदल गई है। उन्होंने इस दौरान कई पोस्ट शेयर करते हुए भी इस बात की ओर इशारा किया है।
खराब VFX के चलते टाली गई फिल्म
आदिपुरुष के टीजर को मिले नेगेटिव रिस्पांस के चलते मेकस ने इस फिल्म को टालने का फैसला किया है। फिल्म का टीजर और सामने आया सैफ अली खान का रावण अवतार लोगों को पसंद नहीं आया, इसी वजह से लोगों ने अच्छा रिस्पांस नहीं दिया। मालूम हो कि सैफ अली खान ने इस फिल्म में रावण की भूमिका निभाई है, जिसकी लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं। वहीं फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स को भी लोग पसंद नहीं कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने फिल्म के VFX को लेकर फिल्म निर्माता को काफी ट्रोल किया है और साथ ही इस फिल्म को अब तक का सबसे महंगा कार्टून भी कहा है।
आदि पुरुष की रिलीज डालने की रिपोर्ट के बीच कुछ सोशल मीडिया यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि मेकर्स फिल्म के VFX पर दोबारा काम करेंगे और उसे बेहतर करने के बाद गर्मियों में इस फिल्म को रिलीज कर सकते हैं। ऐसे में अब इस फिल्म में क्या बदलाव होता है और फैंस की इस पर कैसी प्रतिक्रिया आती है, यह देखना दिलचस्प होगा। हालांकि अभी भी फिल्म की रिलीज डेट को बदले जाने के ऑफिशल स्टेटमेंट का सभी को इंतजार है। साथ ही लोग यह भी जानना चाहते हैं कि मेकर्स इसकी रिलीज डेट बदलने का क्या कारण बताते हैं।